चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ी चूक: सुरक्षा ड्यूटी से नदारद 100 से ज्यादा पाकिस्तानी पुलिसकर्मी बर्खास्त
पाकिस्तान में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी लापरवाही सामने आई है।
- Published On :
26-Feb-2025
(Updated On : 26-Feb-2025 11:02 am )
चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ी चूक: सुरक्षा ड्यूटी से नदारद 100 से ज्यादा पाकिस्तानी पुलिसकर्मी बर्खास्त
पाकिस्तान में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी लापरवाही सामने आई है। पंजाब पुलिस के 100 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि कई अन्य ने सुरक्षा ड्यूटी निभाने से इनकार कर दिया।पुलिस अधिकारियों को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और निर्दिष्ट होटलों के बीच यात्रा करने वाली टीमों की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया था। लेकिन कई पुलिसकर्मी या तो ड्यूटी पर नहीं पहुंचे या अपनी जिम्मेदारी निभाने से साफ इनकार कर दिया। इस लापरवाही पर आईजीपी पंजाब उस्मान अनवर ने कड़ा संज्ञान लेते हुए संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

हालांकि, बर्खास्त पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा ड्यूटी से इनकार क्यों किया, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंबे समय तक ड्यूटी करने के कारण पुलिसकर्मी अत्यधिक दबाव महसूस कर रहे थे।इस घटना ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की बदइंतजामी को फिर से उजागर कर दिया है। जब अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की सुरक्षा की बात आती है, तो ऐसी लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
Previous article
दुबई में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट हराया, विराट कोहली का शतक भी पूरा
Next article
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुई पाकिस्तान टीम, वसीम अकरम ने खिलाड़ियों को जमकर लताड़ा
Leave Comments