मध्य प्रदेश ; कूनो नेशनल पार्क में दो शावकों की मौत
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से बुरी खबर आई है मादा चीता निर्वा के दो शावक मृत पाए गए हैं.
- Published On :
29-Nov-2024
(Updated On : 29-Nov-2024 10:51 am )
मध्य प्रदेश ; कूनो नेशनल पार्क में दो शावकों की मौत
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से बुरी खबर आई है मादा चीता निर्वा के दो शावक मृत पाए गए हैं.प्रोजेक्ट टाइगर शिवपुरी की ओर से जारी बयान के अनुसार, डेन साइट पर मॉनिटरिंग दल की ओर से किए गए निरीक्षण में दो शावकों के शव क्षत विक्षत मिले.
जांच दल को दो शावकों के शव बुधवार की दोपहर 11 बजे मिले जबकि अधिकारियों को सूचना शाम को मिली.गत सोमवार को मध् प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट में शावकों के जन्म की जानकारी दी थी लेकिन दो दिन बाद ही बुरी खबर आ गई गौरतलब है कि . टाइगर प्रोजेक्ट के तहत कुछ चीतों को नामीबिया से कूनो लाया गया था.पिछले साल मार्च महीने में छह चीतों की मौत हुई थी.
Previous article
मध्यप्रदेश के खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान भड़की आग, 50 से ज्यादा लोग झुलसे, 12 अस्पताल में भर्ती
Next article
फिर से वन मंत्री बनने के लिए बेताब हैं नागर सिंह चौहान, इंदौर में बोले-दायित्व संभालने के लिए हैं तैयार, लॉबिंग की बात भी स्वीकारी
Leave Comments