मध्य प्रदेश; जंगली जानवर के हमले में मौत पर 25 लाख का मुआवजा
मध्य प्रदेश सरकार ने जंगली जानवरों के हमले में मारे जाने वाले लोगों के परिवार को दिया जाना वाला मुआवजा बढ़ा दिया है
- Published On :
05-Nov-2024
(Updated On : 05-Nov-2024 11:02 am )
मध्य प्रदेश; जंगली जानवर के हमले में मौत पर 25 लाख का मुआवजा
मध्य प्रदेश सरकार ने जंगली जानवरों के हमले में मारे जाने वाले लोगों के परिवार को दिया जाना वाला मुआवजा बढ़ा दिया है.राज्य सरकार के नए फैसले के मुताबिक जंगली जानवरों के हमले में मारे गए लोगों के परिवार को अब 25 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा.
इससे पहले इस मुआवजे की धनराशि आठ लाख रुपये थी.
गौरतलब है बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक हाथी ने दो लोगों को कुचल दिया था. इस हमले के बाद राज्य सरकार ने यह एलान किया है.
Previous article
देश के सबसे साफ शहर से ‘डेंगू’ के ‘मच्छरों’ का सवाल, इतनी ही है सफाई फिर क्यों बीमार हो रहे लोग?
Next article
माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले बांध लें गांठ…यह सीएम का शहर है, यहां नहीं चलेगी अराजकता
Leave Comments