Home / मध्य प्रदेश

जीतू पटवारी ने जाहिर की सौरभ शर्मा की हत्या की आशंका, कहा-जब भी सामने आएगा, कई चेहरे बेनकाब होंगे

पटवारी ने कहा कि सरकार को चाहिए कि उसे गिरफ्तार कर सुरक्षा प्रदान करे

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की हत्या की आशंका जाहिर की है। पटवारी ने कहा कि वह जब भी सामने आएगा, कई लोगों के चेहरे बेनकाब होंगे। सरकार को चाहिए कि उसे गिरफ्तार कर सुरक्षा प्रदान करे। सौरभ शर्मा के वकील भी उनके एनकाउंटर की आशंका जता चुके हैं।

पटवारी ने यह बातें सोमवार को भोपाल में मीडिया से चर्चा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में भ्रष्टाचारी चेहरा कैसा होता है, यह दिखने लगा है। यह करप्शन, क्राइम, कर्ज और कमीशन की सरकार है। सौरभ शर्मा की हत्या हो सकती है, यह बात मैं पहले भी कह चुका हूं, जब सौरभ के भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ था। अब फिर इस आशंका को दोहरा रहा हूं। पटवारी ने कहा कि यह लूट के पैसे की लड़ाई है। जिन लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई, वे सभी लूटपाट कर रहे हैं और एक से डेढ़ करोड़ तक की अवैध कमाई कर रहे हैं।

भगवान के दर्शन के लिए भी पैसे

पटवारी ने उज्जैन के महाकाल मंदिर का जिक्र कर कहा कि भाजपा के शासन में भगवान के दर्शन के लिए भी पैसे वसूले जा रहे हैं। ये ऐसे भोलेनाथ के भक्त हैं। यह भाजपा की सरकार है। पटवारों ने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि दलितों पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं। संविधान की रक्षा के लिए महू में एक बड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है। इसमें राहुल गांधी और कमलनाथ समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता आएंगे।

You can share this post!

आखिर एक मामूली आरटीओ सिपाही कैसे बना करोड़पति, प्रदेश में लंबे समय से भाजपा सरकार, फिर कौन दे रहा था संरक्षण

मध्यप्रदेश सरकार ने जारी की आईएएस अधिकारियों की प्रमोशन लिस्ट, कोठारी-नरहरि पीएस बने, लवानिया-इलैया राजा सचिव

Leave Comments