मुंबई। देश की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक 'जय संतोषी मां' (1975) के निर्माता सतराम रोहरा का 85 वर्ष की आयु में शुक्रवार को निधन हो गया। इस फिल्म के नाम कई रिकॉर्ड रहे हैं। उस जमाने में यह फिल्म, शोले जैसी ब्लॉकबस्टर को भी टक्कर दे रही थी।
सतराम रोहरा की सबसे बड़ी फिल्म जय संतोषी मां थी जो बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर गई। इस फिल्म के साथ 'शोले' जैसी फिल्म क्लैश हुई थी जो भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में एक है। कॉम्पटीशन होने के बाद भी 'जय संतोषी मां' ने जबरदस्त कमाई की थी। जय संतोषी मां फिल्म को शोले जैसी फिल्म का कड़ा टक्कर मिला था फिर भी जय संतोषी मां ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पहचान बनाई। फिल्म जय संतोषी मां का बजट 30 लाख रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 10.50 करोड़ की कमाई की थी। उस समय फिल्म देखने वाले थिएटर के बाहर जूते-चप्पल उतारकर जाते थे। जब फिल्म का टाइटल सॉन्ग बजता था तो लोग हाथ जोड़कर खड़े हो जाते थे।
सतराम रोहरा का जन्म 16 जून 1939 सिंध (अब पाकिस्तान में) में हुआ था। आजादी के बाद इनका पूरा परिवार मुंबई आ गया था। प्रोड्यूसर के तौर पर सतराम रोहरा की पहली फिल्म शेरा डाकू (1966) थी और इसके बाद उनकी फिल्म 'रॉकी मेरा नाम' आई जो सुपरहिट रही।
सतराम रोहरा के निर्माण और विजय शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म जय संतोषी मां आई जो हिंदी सिनेमा की सबसे कामयाब फिल्मों में एक है। सतराम रोहरा ने 'घर की लाज', 'करण', 'जय काली', 'नवाब साहिब' जैसी फिल्में बनाईं. सतराम रोहरा सिंगर भी थे जिन्होंने 'झूलेलाल', 'हाल ता भाजी हालू', 'शल ध्यार ना जामन' और 'लाडली' जैसे गाने गाए हैं। इन्होंने 'महाभारत' (1987) में भी बतौर सिंगर काम किया है।
Leave Comments