Home / मध्य प्रदेश

भोपाल में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए तैयार हो रहा इंदौर, उद्योगपतियों के प्राइवेट प्लेन भी यहीं उतरेंगे

कलेक्टर ने मेट्रोपॉलिटिन एरिया की जानकारी देकर उद्योगपतियों से मांगे सुझाव

इंदौर। भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों में इंदौर भी जुटा है। समिट में आने वाले उद्योपतियों के प्राइवेट प्लेन भी इंदौर में ही उतरेंगे। इसकी व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं। आज इंदौर के रेसीडेंसी सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों और उद्योगपतियों की संयुक्त कार्यशाला इंदौर संवाद का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में उद्योगपतियों को आमंत्रित करते हुए उनसे आग्रह किया गया कि वे बड़ी संख्या में इस समिट में भाग लें और अधिक से अधिक निवेश करें।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इन्वेस्ट समिट औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने का एक शानदार प्रयास है। उन्होंने आईटी, माइक्रो चिप और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सेक्टर को भी प्राथमिकता देने की आवश्यकता जताई और कहा कि इनके लिए अलग से भी एक समिट आयोजित की जा सकती है। उन्होंने निवेशकों को हर प्रकार की सहायता देने के लिए परामर्शदाता और सिंगल विंडो सिस्टम को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया। 

कलेक्टर ने मेट्रोपॉलिटिन एरिया पर मांगे सुझाव

कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि इंदौर में निवेश की अपार संभावनाएं मौजूद हैं और यह औद्योगिक विकास के लिए उपयुक्त स्थान है। उन्होंने क्षेत्रीय विकास और निवेश योजना (मेट्रोपॉलिटिन एरिया) के बारे में भी जानकारी दी और उद्योगपतियों के सुझाव मांगे। उन्होंने बताया कि यह योजना मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप बनाई जा रही है, जिससे इंदौर और उज्जैन संभाग को मिलाकर एक सुव्यवस्थित और समग्र विकास की रणनीति तैयार की जा सके।   इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश में विभिन्न आर्थिक मापदंडों, सड़क और वायुमार्ग की कनेक्टिविटी, लॉजिस्टिक हब, प्रस्तावित कॉरिडोर्स, मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल इको-सिस्टम, पिछले एक वर्ष की उपलब्धियों, इंदौर के औद्योगिक परिदृश्य, यहां उपलब्ध सुविधाओं और संसाधनों की जानकारी दी गई।

मंत्री बोले- एमपी में निवेश के लिए अच्छा माहौल

कार्यशाला में जल संसाधन मंत्री सिलावट ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश के संकल्प को साकार करने की दिशा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन में तेजी से मध्यप्रदेश आगे बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश में तेजी से औद्योगिक विकास हो रहा है। निवेश के लिए अच्छा वातावरण है। उन्होंने उद्योगपतियों से आग्रह किया कि, वे इन्वेस्ट समिट में भाग ले और अधिक से अधिक निवेश करें। राज्य शासन द्वारा उन्हें सभी तरह की मदद दी जाएगी। उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

तेजी से भूमि आवंटन करने की अपील

पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार को लेकर भी उद्योगपतियों ने सरकार से तेजी से भूमि आवंटन करने की अपील की। उनका कहना है कि, कई कंपनियां विस्तार करना चाहती हैं, लेकिन जमीन की उपलब्धता एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। इसके अलावा, निवेशकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार से इंडस्ट्रियल प्रमोशन पॉलिसी में सुधार की मांग की गई। जिसमें सब्सिडी और टैक्स से जुड़े प्रावधानों में राहत देने की बात कही गई। होटल और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों ने भी सुझाव दिया कि, मध्य प्रदेश में पर्यटन उत्सवों की तारीखें पहले से तय की जाएं, ताकि देश-विदेश से पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके।

You can share this post!

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और फिनलैंड की वी रियल के बीच एमओयू, सीएम यादव बोले- विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी

Leave Comments