इंडोनेशिया के रक्षा मंत्री और पूर्व सैन्य अधिकारी प्राबोवो सुवि आंतो देश के अगले राष्ट्रपति होंगे. दुनिया के तीसरे सबसे बड़े लोकतंत्र के राष्ट्रपति पद के लिए 14 फरवरी को हुए मतदान में सुवि आंतों को 58.59 प्रतिशत मिले हैं. वहीं उनके दोनों प्रतिद्वंद्वियों अनीस बसवेडन को 25 प्रतिशत और गंजर प्रणोवो को 16 प्रतिशत वोट मिले हैं.
चुनाव आयोग की ओर से नतीजों का एलान होने के बाद सुवि संतो ने कहा, जो हमें वोट नहीं करते, उन्होंने हमें एक मौका दिया है. हम साबित करेंगे कि हम ऐसे राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति हैं, जो इंडोनेशिया के लोगों के भले के लिए हर संभव कड़ी मेहनत करेंगे.हालांकि उनके दोनों प्रतिद्वंद्वियों अनीस बसवेडन और गंजर प्रणोवो ने इस नतीज़े को चुनौती देने का एलान किया है.
Leave Comments