दुबई। चैम्पिन्यस ट्रॉफी के सेमिफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है। फाइनल मैच दुबई में ही 9 मार्च को होगा। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 49.3 ओवर में 264 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
भारत को मैच जीतने के लिए 265 रन की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 73 रन स्टीव स्मिथ ने बनाए। भारत के लिए सर्वाधिक 3 विकेट मोहम्मद शमी ने लिए। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने चेज मास्टर विराट कोहली, जिन्होंने 84 रन की बेहद अहम पारी खेली। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल में कोहली ने रन चेज में 3 बड़ी साझेदारियां भी कीं। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 91, अक्षर पटेल के साथ 44 और केएल राहुल के साथ 47 रन जोड़े। इन्हीं पार्टनरशिप ने रन चेज को आसान बनाया। आखिर में हार्दिक पंड्या ने तेजी से 28 रन बनाए और केएल राहुल ने छक्का मारकर जीत दिलाई। वे 42 रन बनाकर नाबाद लौटे।
Leave Comments