भारत और यूएई एक बेहतर भाग्य का हिसाब लिख रहे हैं पीएम मोदी
अबू धाबी में अहलान मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई के साथ संबंधों का ज़िक्र करते हुए दोनों देशों की दोस्ती की बात की और बोले कि हम एक अच्छे भविष्य की बेहतरीन शुरुआत कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत और यूएई की दोस्ती हमारी साझा दौलत है. हम वक़्त की कलम से दुनिया की किताब पर एक बेहतर भाग्य का हिसाब लिख रहे हैं. हक़ीक़त में हम एक अच्छे भविष्य की एक बेहतरीन शुरुआत कर रहे हैं. हम दोनों देश साथ मिल कर चले हैं. साथ मिल कर आगे बढ़े हैं. आज यूएई भारत का तीसरा बड़ा ट्रेड पार्टनर है. आज भारत में यूएई सातवां बड़ा निवेशक है."
"टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में भी भारत और यूएई की पार्टनरशिप लगातार मजबूत हो रही है. कम्युनिटी और कल्चर के मामले में भारत और यूएई ने जो हासिल किया है वो दुनिया के लिए एक मॉडल है.
इस दौरान उन्होंने अपनी पहली यूएई यात्रा का ज़िक्र किया और बोले, मुझे 2015 में अपनी पहली यूएई यात्रा याद है जब मुझे केंद्र में आए कुछ ही समय हुआ था. तीन दशकों के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की संयुक्त अरब अमीरात की पहली यात्रा थी. कूटनीति की दुनिया मेरे लिए नई थी. उस समय एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत तत्कालीन युवराज और आज के राष्ट्रपति ने अपने पांच भाइयों के साथ किया था... वह स्वागत अकेले मेरे लिए नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के लिए था...
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, 2015 में जब मैंने उनसे शेख मोहम्मद बिन ज़ायद से यहां मंदिर का प्रस्ताव रखा था तो उन्होंने कहा था कि जिस ज़मीन पर तुम लकीर खींच दोगे वो मैं दे दूंगा. अब अबू धाबी में भव्य दिव्य मंदिर के लोकार्पण का समय आ गया है.
Leave Comments