Home / मध्य प्रदेश

विदेश में छुट्टी मना रहे सागर एसपी को सरकार ने हटाया, नेता प्रतिपक्ष सिंगार ने साधा सरकार पर निशाना

कांग्रेस नेता ने कहा-लोकप्रियता पाने के लिए सरकार ने की ऐसी कार्रवाई

भोपाल। सागर में एक दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत के बाद सरकार ने जिले के अधिकारियों पर कार्रवाई की है। कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी, एसडीएम संदीप सिंह को हटा दिया गया है। जब यह घटना हुई एसपी अभिषेक तिवारी यहां नहीं थे। वे 15 दिन की छुट्‌टी लेकर विदेश गए हैं। सरकार की इस कार्रवाई की आलोचना हो रही है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि भाजपा सरकार के फैसलों का तो भगवान ही मालिक है।  उन्होंने इसे सस्ती लोकप्रियता वाला फैसला बताया है। सिंघार ने कहा कि सागर में रविवार को दीवार गिरने से 9 बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद सीएम मोहन यादव ने जिले के कई बड़े अधिकारियों को हटा दिया! लेकिन, जिस एसपी अभिषेक तिवारी को पीएचक्यू अटैच किया है, वे तो 15 दिन से छुट्टी पर अमेरिका में हैं।

जिम्मेदारों के पकड़ें गिरेबान

उन्होंने कहा कि ये सस्ती लोकप्रियता पाने वाला सरकार का फैसला है। सरकार को उन अधिकारियों के गिरेबान पकड़ना था, जो इस घटना के लिए सीधे जिम्मेदार हैं। उनको सजा तो नहीं देना थी, जो छुट्टी पर विदेश में हैं! वे पिछले 5 महीने से तबादला चाह रहे थे। केंद्र में प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी होने के बावजूद डॉ. मोहन यादव सरकार उन्हें रिलीव नहीं कर रही थी।

You can share this post!

‘मोहन’ पर बाबा महाकाल ने बरसाई कृपा, उज्जैन ने बनाया 1500 डमरू एकसाथ बजाने का विश्व रिकॉर्ड

खुद को ‘कलेक्टर’ साबित करने में जुटे ‘पटवारी’, इंदौर नगर निगम पर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन -हरीश फतेहचंदानी

Leave Comments