इंदौर। कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री को ईडी ने पूरी तरह अपने शिकंजे में कर रखा है। अब ईडी के निशाने पर उसके करीबी हैं। एक साथ 24 स्थानों पर कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि इसमें साढे चार करोड़ नकद के साथ ही अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा ईडी ने सोने-चांदी के साथ ही कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए हैं।
सूत्रों के अनुसार गोलू अग्निहोत्री के अलावा इंदौर के ही विपुल अग्रवाल और तरुण श्रीवास्तव सहित 24 स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है। लसूड़िया इलाके की सिंगापुर टाउनशिप में सर्चिंग के दौरान तरुण श्रीवास्तव के बंगले से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं। ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर प्रियांकुश की टीम तरुण श्रीवास्तव के घर सिंगापुर टाउनशिप में भी सर्चिंग कर रही है। तरुण के विरुद्ध फेमा, क्रॉस बार्डर इंटरनेशनल कनेक्शन, हवाला, बैटिंग और डिब्बा कारोबार की जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक टीम को तरुण के घर से एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन और पांच कारतूस मिले हैं। इस मामले में मंगलवार देर रात लसुड़िया पुलिस ने तरुण के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। तरुण फिलहाल मुंबई में है, ईडी पत्नी और भाई से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा ईडी ने लसूड़िया में अंकित और जानकी नगर में विनोद मित्तल के घर भी जांच की है। बताया जाता है कि ईडी की एक टीम सिल्वर स्प्रिंग टाउनशिप के एक फ्लैट में भी जांच के लिए गई है। ईडी अब गोलू के सभी परिचितों को जांच के घेरे में ले चुकी है।
दुबई के बाद अब पाकिस्तान कनेक्शन भी आया सामने
सूत्रों के अनुसार ईडी कोपता चला है कि गोलू खुद की क्रिप्टो करेंसी लाने की तैयारी कर रहा था। इसके लिए उसने दुबई में अपने परिचितों और कर्मचारियों के नाम से कुछ कंपनियां रजिस्टर्ड कराई हैं। सूत्र बता रहे हैं कि ईडी गोलू के पांच साल का डेटा तैयार कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि कहां-कहां निवेश किया है और इसके लिए पैसा कहां से आया। गोलू के मुंबई, पुणे स्थित ऑफिस और पार्टनर की भी जांच की जा रही है। दुबई में तो गोलू सक्रिय था ही अब ईडी को गोलू के किसी पाकिस्तान कनेक्शन की भी जानकारी मिली है। फिलहाल एजेंसी हर पहलू से जांच कर रही है।
Leave Comments