Home / क्रिकेट

गाबा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया की मज़बूत स्थिति, ट्रेविस हेड और स्मिथ के शतक

ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सात विकेट खोकर 405 रन बना लिए हैं।

गाबा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया की मज़बूत स्थिति, ट्रेविस हेड और स्मिथ के शतक

ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सात विकेट खोकर 405 रन बना लिए हैं। इस प्रदर्शन के साथ मेजबान टीम ने मज़बूत स्थिति बना ली है।

ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ का शानदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने बेहतरीन 152 रन की पारी खेली। मौजूदा सिरीज़ में यह उनका दूसरा शतक है। उन्होंने इससे पहले एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान गुलाबी गेंद से भी शतक बनाया था।

स्टीव स्मिथ, जो इस सिरीज़ में अब तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे थे, ने इस मैच में 101 रन की शतकीय पारी खेली।

भारतीय गेंदबाज़ों का प्रदर्शन

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट झटके। मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने एक-एक विकेट लिया। भारतीय गेंदबाज़ों ने बीच-बीच में सफलता हासिल की, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने बड़ी साझेदारियां कर पारी को स्थिरता दी।

कि पहले दिन भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया। हालांकि, बारिश के कारण पहले दिन का खेल पूरा नहीं हो सका था।

अब तीसरे दिन भारत के सामने चुनौती होगी कि वे ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द ऑलआउट करें और मैच में वापसी का प्रयास करें।

You can share this post!

अंडर-19 एशिया कप 2024: बांग्लादेश ने भारत को हराकर खिताब जीता

भारत ने ब्रिसबेन टेस्ट में बचाया फॉलोऑन

Leave Comments