Home / मध्य प्रदेश

दल बदल की झूठी खबरों से परेशान पूर्व सीएम कमलनाथ, कहा-जीवन भर कांग्रेस के साथ रहूंगा, मीडिया से ऐसी खबरें न फैलाने की अपील

इससे पहले भी उड़ी है कमलनाथ के भाजपा में जाने की अफवाह

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ एक बार फिर दलबदल की खबरों से परेशान हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें वायरल होने के बाद उन्होंने कहा है कि जो लोग ऐसी खबरें चला रहें हैं, उन्हें माफी मांगनी चाहिए, मैं तो जीवन भर कांग्रेस की सेवा करता रहूंगा।

उल्लेखनीय है कि पहले भी कमलनाथ के भाजपा में शामिल की खबर तेजी से वायरल हुई थीं। अब फिर से सोशल मीडिया पर कमलनाथ के दल बदलने की खबर चलने लगी है। इससे परेशान ने सोशल मीडिया पर इन खबरों का खंडन किया। उन्होंने लिखा कि मैं मीडिया का बहुत सम्मान करता हूं और अपेक्षा रखता हूं कि मीडिया भी सत्य का ही प्रसार करें। मेरे बारे में असत्य और भ्रामक खबर चलाई जा रही हैं। मैं जीवन पर्यंत कांग्रेस का कार्यकर्ता रहा हूं और आजीवन इस पार्टी की सेवा करता रहूंगा। इधर, कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि कमलनाथ कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं। उन्होंने लिखा कि स्व. इंदिरा गांधी के तृतीय पुत्र माने जाने वाले कमलनाथ के बारे में कुछ न्यूज चैनल सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें पूरी तरह से असत्य हैं।

You can share this post!

गंधवानी जनपद पंचायत का लेखापाल 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ाया, इंदौर लोकायुक्त की कार्रवाई

कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं पर भाजपा में ही रार, भूपेंद्र सिंह के बयान पर वीडी शर्मा का सांकेतिक वार

Leave Comments