Home / भारत

किसानों की सरकार से वार्ता विफल ,दिल्ली कूच की तैयारी,दिल्ली में धारा   १४४ लागू 

एमएसपी की गारंटी , स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट, कर्ज माफ़ी जैसे मुद्दों पर किसान नेताओं और सरकार के बीच बातचीत के जरिए समाधान निकालने की कोशिश सफल नहीं हुई

किसानों की सरकार से वार्ता विफल ,दिल्ली कूच की तैयारी,दिल्ली में धारा   १४४ लागू 

 

एमएसपी की गारंटी , स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट, कर्ज माफ़ी जैसे मुद्दों पर किसान नेताओं और सरकार के बीच बातचीत के जरिए समाधान निकालने की कोशिश सफल नहीं हुई . सरकार के मंत्रियों से बातचीत के बाद किसान नेताओं ने 13 फरवरी यानी आज दिल्ली कूच करने की बात दोहराई .

किसान संगठनों को मनाने के लिए सोमवार देर रात चंडीगढ़ में सरकार के कई मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच बैठक हुई.

किसान मार्च को लेकर दिल्ली पुलिस का अलर्ट, धारा 144 लागू, SKM ने किया 16  फरवरी को भारत बंद का ऐलान - Delhi Police alert regarding farmers march  section 144 imposed ntc - AajTak

ये बैठक काफ़ी देर तक चली मगर किसानों को मनाने में सरकार विफल रही.किसानों के दिल्ली कूच करने के ऐलान  से सरकार सतर्क है और  दिल्ली में एक महीने तक धारा 144 लागू कर दी गई है 

 

Before Farmers Delhi Chalo call on 13 february Section 144 imposed in delhi  preparations to seal all borders - किसानों के दिल्ली कूच से पहले राजधानी  में धारा 144 लागू, चप्पे-चप्पे पर

दिल्ली पुलिस की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि 13 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा , किसान मजदूर मोर्चा और कुछ और किसान संगठनों ने दिल्ली चलो का ऐलान किया है. वो अपनी मांगों को लेकर संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करना चाहते हैं.किसानों के आंदोलन से तनाव, सामाजिक सद्भाव बिगड़ने और हिंसा फैलने की आशंका है. लिहाजा खुफिया अलर्ट को देखते हुए ये फैसला किया गया है.

भारत सरकार का बयान, 'किसी विदेशी सरकार ने किसान आंदोलन का समर्थन नहीं किया,  लेकिन कनाडा..

पुलिस ने कहा है प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर ट्रॉली का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे अन्य वाहन चालकों को असुविधा हो सकती है. इसे देखते हुए नई दिल्ली में ट्रैक्टरों के चलने पर बैन लगा दिया गया है.इसके अलावा पुलिस ने सड़क जाम , रास्ता रोकने, रैली करने ,ईंट, पत्थर, एसिड, पेट्रोल जमा ,भड़काऊ नारे और पोस्टर लगाने व बगैर अनुमति के लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है 

You can share this post!

केंद्र सरकार ने भारत और म्यांमार के बीच मुक्त आवाजाही पर लगाई तत्काल रोक

मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र को बताया तानाशाह, किसान आंदोलन को लेकर  घेरा

Leave Comments