Home / भारत

शंभू बॉर्डर से किसानों का दिल्ली मार्च, सुरक्षाबलों ने दागे आंसू गैस के गोले

बुधवार को हरियाणा-पंजाब को जोड़ने वाले शंभू बॉर्डर से किसान दिल्ली चलो मार्च शुरू किया | मार्च शुरू होने से पहले किसानों को मास्क, दस्ताने और सेफ्टी सूट बांटे गए.

शंभू बॉर्डर से किसानों का दिल्ली मार्च, सुरक्षाबलों ने दागे आंसू गैस के गोले

किसानों का दिल्ली मार्च, शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

बुधवार को हरियाणा-पंजाब को जोड़ने वाले शंभू बॉर्डर से किसान दिल्ली चलो मार्च  शुरू किया  | मार्च शुरू होने से पहले किसानों को मास्क, दस्ताने और सेफ्टी सूट बांटे गए. वहीं, मार्च शुरू होने के बाद सुरक्षाबलों ने किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे.

Farmer Protest : पुलिस और किसानों के बीच Shambhu Border बना रणछेत्र, छोड़े  गए आंसू गैस के गोले - Farmer Protest: Shambhu Border became battlefield  between police and farmers, tear gas shells fired -

प्रशासन के बैरिकेड और सीमेंट ब्लॉक को हटाने के लिए किसानों ने ट्रैक्टर तैयार रखे हैं. केंद्र सरकार और किसानों के बीच चार दौर की बैठक बेनतीजा होने के बाद किसान आज से दिल्ली चलो मार्च फिर शुरू कर रहे हैं.

शंभू के बाद जींद बॉर्डर पर हुई झड़प, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, किसानों  पर की पानी की बौछार

केंद्र सरकार ने किसानों को पांच साल तक दाल, जौ, मक्का और कपास जैसी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का ऑफर दिया था जिसे किसान संगठनों ने खारिज कर दिया.

You can share this post!

शुभेंदु अधिकारी को संदेशखाली जाने से फिर रोका गया

हम अशांति पैदा नहीं करना चाहते,सरकार  टालमटोल की नीति अपना रही 

Leave Comments