चुनाव आयोग हमसे बात ही नहीं करता;दिग्विजय सिंह
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि चुनाव आयोग पक्षपात पूर्ण रवैये के साथ काम कर रहा है और लगातार समय मांगने के बाद भी हमें समय नहीं मिल रहा है.समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, चुनाव आयोग से मेरी शिकायत है कि हमारी बात का उत्तर नहीं देते हैं, मिलते नहीं हैं. ये बात मैंने संसद में भी कही है और बाहर भी कही है.
मेरे तीन सवाल हैं- क्या वीवीपैट स्टैंडअलोन मशीन है? क्या वीवीपैट की कनेक्टिविटी इंटरनेट से है? वीवीपैट में कौन सा सॉफ्टवेयर है इन सवालों का जवाब क्यों नहीं देते. हम साल 2023 से समय मांग रहे हैं, नहीं देते. चुनाव आयोग पूर्ण रूप से पक्षपात तरीके से काम कर रही है.
Leave Comments