ग़ज़ा में संघर्षविराम की कोशिशें हुई तेज़, एंटनी ब्लिकंन पहुंचे मिस्र
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकंन मिस्र पहुंच गए हैं. ग़ज़ा की जंग शुरू होने के बाद से ये उनकी आठवीं मध्य-पूर्व यात्रा है
- Published On :
11-Jun-2024
(Updated On : 11-Jun-2024 11:56 am )
ग़ज़ा में संघर्षविराम की कोशिशें हुई तेज़, एंटनी ब्लिकंन पहुंचे मिस्र
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकंन मिस्र पहुंच गए हैं. ग़ज़ा की जंग शुरू होने के बाद से ये उनकी आठवीं मध्य-पूर्व यात्रा है.तीन दिनों के इस दौरे में मिस्र अमेरिकी विदेश मंत्री का पहला पड़ाव है. एंटनी ब्लिंकन की इस यात्रा का मक़सद ग़ज़ा में संघर्षविराम की कोशिशों के लिए समर्थन जुटाना है.इस यात्रा के दौरान एंटनी ब्लिंकन अरब जगत के नेताओं से हमास पर शांति समझौते के मसौदे को स्वीकार करने के लिए दबाव डालने की अपील करेंगे.
पिछले महीने के आख़िर में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शांति समझौते के मसौदे को अंतिम रूप देने का एलान किया था.एंटनी ब्लिंकन सोमवार को इसराइल पहुंचेंगे जहां उनकी प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू से मुलाकात होनी है.
Next article
यूक्रेन के मुद्दे पर स्विट्ज़रलैंड में शांति सम्मेलन, रूस को दावत नहीं
Leave Comments