Home / विदेश

ग़ज़ा में संघर्षविराम की कोशिशें हुई तेज़, एंटनी ब्लिकंन पहुंचे मिस्र

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकंन मिस्र पहुंच गए हैं. ग़ज़ा की जंग शुरू होने के बाद से ये उनकी आठवीं मध्य-पूर्व यात्रा है

ग़ज़ा में संघर्षविराम की कोशिशें हुई तेज़, एंटनी ब्लिकंन पहुंचे मिस्र

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकंन मिस्र पहुंच गए हैं. ग़ज़ा की जंग शुरू होने के बाद से ये उनकी आठवीं मध्य-पूर्व यात्रा है.तीन दिनों के इस दौरे में मिस्र अमेरिकी विदेश मंत्री का पहला पड़ाव है. एंटनी ब्लिंकन की इस यात्रा का मक़सद ग़ज़ा में संघर्षविराम की कोशिशों के लिए समर्थन जुटाना है.इस यात्रा के दौरान एंटनी ब्लिंकन अरब जगत के नेताओं से हमास पर शांति समझौते के मसौदे को स्वीकार करने के लिए दबाव डालने की अपील करेंगे.In Egypt, Blinken urges regional leaders to 'press Hamas to say yes' to Gaza  deal | The Times of Israel

पिछले महीने के आख़िर में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शांति समझौते के मसौदे को अंतिम रूप देने का एलान किया था.एंटनी ब्लिंकन सोमवार को इसराइल पहुंचेंगे जहां उनकी प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू से मुलाकात होनी है.

You can share this post!

नवाज़ शरीफ़ ने भी दी पीएम मोदी को बधाई

यूक्रेन के मुद्दे पर स्विट्ज़रलैंड में शांति सम्मेलन, रूस को दावत नहीं

Leave Comments