Home / मध्य प्रदेश

इंदौर के कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के घर ईडी की कार्रवाई जारी, दुबई कनेक्शन खंगालने में जुटी एजेंसी

छापे में ईडी के हाथ लगे कई दस्तावेज, लैपटॉप और मोबाइल से ढूंढे जा रहे सुराग

इंदौर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खास इंदौर के कांग्रेस नेता विशाल गोलू अग्निहोत्री के यहां ईडी की कार्रवाई जारी है। क्रिकेट के सट्‌टे से जुड़े मामले में चल रही कार्रवाई में ईडी दुबई से जुड़े तार की तलाश कर रही है। ईडी ने सर्च के दौरान कई दस्तावेज, लैपटॉप और मोबाइल आदि जब्त किए हैं।

उल्लेखनीय है कि गोलू अग्निहोत्री को ईडी ने दुबई से लौटने के बाद हिरासत में लिया था। इसके बाद सोमवार सुबह से इंदौर के चंदन नगर स्थित उनके घर पर छापेमार कार्रवाई शुरू की गई थी। सूत्र बताते हैं कि ईडी गोलू के खिलाफ क्रिकेट के सट्‌टे के अलावा डब्बा कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में भी जांच कर रही है। ईडी को यह जानकारी मिली है कि गोलू ने अपने करीबियों के नाम पर शैल कंपनियां बनाकर डब्बा कारोबार संचालित कर रहा था। बताया जा रहा है कि गोलू ने एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता के नाम पर भी कोई कंपनी बनाई थी।

विदेश भेजता था सट्‌टे की कमाई

सूत्र बताते हैं कि ईडी को आशंका है कि गोलू क्रिकेट के सट्‌टे से होने वाली कमाई को विदेश भेज देता था। इसके लिए बिटकॉइन का इस्तेमाल किया जाता था। फिलहाल ईडी गोलू से जुड़े सारे सूत्र खंगालने में जुटी है। ईडी को आशंका है कि गोलू के तार एक बड़े रैकेट से जुड़े हैं। ईडी गोलू के दुबई कनेक्शन की जानकारी निकालने में भी जुट गई है। इन दिनों गोलू का दुबई आना-जाना बढ़ गया था और आशंका है कि सट्‌टे की कमाई को दुबई में ही लगाया गया है। गोलू फिलहाल मुंबई और दुबई से ऑफिस संचालित करता था।

 

ईडी के हाथ कई अहम सबूत लगे हाथ

सूत्र बताते हैं कि छापे में ईडी के हाथ कई अहम सबूत हाथ लगे हैं। गोलू के नेटवर्क से कई हाई प्रोफाइल लोग जुड़े थे। वेबसाइट के जरिए सट्‌टा खेला जाता था और भुगतान हवाला के माध्यम से होता था। यह पैसा मुंबई भेजा जाता था और वहां से इसे सफेद करने की कवायद शुरू होती थी। इसके लिए एक पूरा रैकेट काम करता था। ईडी के हाथ गोलू की कई संपत्तियों की जानकारी भी लगी है, इनमें से कुछ विदेश में बताई जा रही हैं।

 

 

 

You can share this post!

इंदौर के कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के घर ईडी का छापा, क्रिकेट के सट्टे से जुड़े मामले में दुबई से लौटते ही पकड़ा

प्रदेश सरकार ने पेश किया 22 हजार 460 करोड़ का अनुपूरक बजट, कांग्रेस ने कटोरा लेकर किया प्रदर्शन

Leave Comments