Home / मध्य प्रदेश

58 करोड़ के लोन मामले में रुचि सोया के पूर्व मालिक उमेश शाहरा के घर ईडी का छापा, पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

पहले भी ईडी और सीबीआई के निशाने पर रहा है शाहरा परिवार

इंदौर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 58 करोड़ के लोन मामले में रुचि सोया के पूर्व मालिक उमेश शाहरा के यहां छापा डाला है। गुरुवार सुबह ईडी के 10 से ज्यादा अधिकारी उनके पलासिया स्थित बंगले पर पहुंची। यह कार्रवाई उमेश शाहरा पर 2021 में दर्ज 58 करोड़ रुपए के लोन घोटाले के मामले में की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि बैंक ऑफ बड़ौदा के डीजीएम राजेश डी. शर्मा ने 29 मई 2021 को मेसर्स रुचि ग्लोबल लिमिटेड और उसके कर्ताधर्ता उमेश शाहरा, आशुतोष मिश्रा स्कीम-114 और अन्य के खिलाफ फर्जीवाड़े की शिकायत दर्ज करवाई थी। ईओडब्ल्यू ने रुचि सोया इंडस्ट्रीज के मालिक कैलाश शाहरा, एक अन्य डायरेक्टर, वाणिज्यिक कर के तत्कालीन सहायक आयुक्त और महाराष्ट्र के चार दलालों के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने का केस दर्ज किया था। आरोपियों ने फर्जी सी फॉर्म तैयार कर करीब 1 करोड़ के राजस्व का नुकसान पहुंचाया। मामले की जांच की भनक लगी तो ताबड़तोड़ 41 लाख रुपए जमा करवा दिए। जिन कंपनियों के नाम से सी फॉर्म जारी किए गए थे, वे भी अपने पते पर नहीं पाई गईं। 2019 में रिजर्व बैंक की ओर से जारी की गई विलफुल डिफॉल्टर की लिस्ट में इंदौर के कारोबारी कैलाश शाहरा की रुचि सोया का नाम शामिल है। 

सीबीआई ने भी दर्ज किया था केस

सीबीआई ने 4 साल पहले उमेश शाहरा सहित उनके सहयोगियों पर 188.35 करोड़ रुपए के बैंक घोटाले में केस दर्ज किया था। सीबीआई शाहरा के घर पर जांच भी कर चुकी है। सीबीआई ने उमेश के अलावा उसके सहयोगियों के यहां भी छापेमारी कर चुकी है।

ईडी अटैच कर चुकी है संपत्ति

उ्ललेखनीय है कि दो साल पहले कोल आवंटन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने रुचि ग्रुप और रेवती सीमेंट के निदेशक उमेश शाहरा की 22 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति अटैच की थी। ईडी ने उमेश शाहरा के साथ ही कुछ अन्य लोगों पर केस भी दर्ज किया था। भूमाफिया दीपक मद्दा के यहां जमीन घोटाले में पड़े छापे में ईडी ने उमेश शाहरा के भाई मनीष शाहरा के यहां भी पूछताछ की थी। एक सोसाइटी की जमीन की खरीदी-बिक्री का मामला मनीष शाहरा से जुड़ा हुआ है। इस तरह शाहरा परिवार ईडी की कई जांचों में उलझा हुआ है।

दिवालिया कंपनी को पंतजलि ने खरीदा था

दिवालिया हो चुकी रुचि सोया को बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने दिसंबर 2019 में 4350 करोड़ रुपए में खरीद लिया था। पतंजलि ने इस कंपनी को फिर से ट्रैक पर लाने की कोशिश की। इसे शेयर बाजार में रिलिस्ट कराया। वर्तमान में कपंनी का मार्केट कैप बीएसई में 42,469 करोड़ रुपए पार कर गया है। पतंजलि के पास रुचि सोया की 98.87% हिस्सेदारी है।

 

You can share this post!

आयुष्मान इंसेटिव में गड़बड़ी के आरोपी एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन संजय दीक्षित के पेंशन और भुगतान पर रोक

इंदौर पहुंचा संसद का धक्कामुक्की विवाद, कांग्रेस कार्यालय पर भाजयुयो कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, काला ऑयल और पत्थर फेंके

Leave Comments