राम मंदिर में पूजा का सिलसिला शुरू हो गया है. इस पूजा का समापन 22 जनवरी को होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें शामिल होंगे.
इस पूजा में ट्रस्ट के सदस्य और स्वयंसेवक डॉ अनिल मिश्रा यजमान की ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं..
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा के लिए सात दिन पूजा का विधान है, सात दिन किसी न किसी को बैठ कर पूजा करनी है.मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी और अयोध्या में उपलब्ध होने के कारण मिश्रा को चुना गया है
अनिल मिश्रा संघ के कामों में ईमानदार और ज़िम्मेदार स्वयंसेवक है. डॉक्टर मिश्रा ने राम जन्मभूमि आंदोलन में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था.
मिश्रा सात दिन तक लगातार पूजा करेंगे| जब समापन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे.तब भी मिश्रा पूजा में शामिल होंगे."
Leave Comments