सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच कलह
कर्नाटक कांग्रेस एक बार फिर से सिद्धारमैया बनाम डीके शिवकुमार की अंदरूनी कलह ख़बरों में है
- Published On :
01-Jul-2024
(Updated On : 02-Jul-2024 04:57 pm )
सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच कलह
कर्नाटक कांग्रेस एक बार फिर से सिद्धारमैया बनाम डीके शिवकुमार की अंदरूनी कलह ख़बरों में है.विश्व वोक्कालिगा महासंस्थान मठ के संत चंद्रशेखर स्वामी ने सार्वजनिक तौर पर ये मांग की है कि सीएम सिद्धारमैया अपने डिप्टी डीके शिवकुमार के लिए रास्ता बनाएं.इसके बाद सिद्धारमैया के सबसे बड़े समर्थक गुट 'अहिंदा' ने राज्य भर में सिद्धारमैया के हटाए जाने के बदले विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी देते हुए, इस मांग के ख़िलाफ़ कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
'अहिंदा' कर्नाटक में अल्पसंख्यक, ओबीसी और दलितों का एक संगठन है जो कि सिद्धारमैया का सबसे बड़ा समर्थक गुट माना जाता है. अहिंदा गुट ने ही सिद्धारमैया को जनता दल (सेक्युलर) छोड़ने के बाद चुनावी ताक़त दिखाने और अपना क्षेत्र बनाने में मदद की थी.सिद्धारमैया को हटाए जाने की मांग के खिलाफ़ एक बार फिर से ये गुट खड़ा हुआ है.द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, 'अहिंदा' के कर्नाटक अध्यक्ष प्रभुलिंग डोड्डामणि ने हुबली में रविवार को कहा, "सिद्धरमैया को पूरे पांच साल बतौर मुख्यमंत्री अपना कार्यकाल पूरा करना चाहिए. अगर उनको बदला जाता है तो कर्नाटक में कांग्रेस अपना वजूद खो देगी. अगर उन्हें बदले जाने की कोशिश होगी तो हम हर ज़िला और तालुका में प्रदर्शन करेंगे. अहिंदा और सिद्धारमैया एक दूसरे के पर्यायवाची हैं
Previous article
चार महीने बाद पीएम मोदी ने कही 'मन की बात', मां के नाम एक पेड़ लगाने का किया आह्वान
Next article
एनटीए ने जारी किया नीट री-टेस्ट का परिणाम, विवाद के बाद दोबारा हुई थी परीक्षा
Leave Comments