भोपाल। बुधनी विधानसभा चुनाव में केंद्रीय शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह के एक वायर वीडियो पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने टिप्पणी की है। इस वीडियो में कार्तिकेय कहते नजर आ रहे हैं कि अगर गलती से यहां कांग्रेस का विधायक आ जाता है तो एक ईंट भी किसी गांव में नहीं लगने वाली है। इस पर दिग्विजय सिंह ने टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि कार्तिकेय अभी से इस प्रकार का भाषण न दो। अपने पिता शिवराज सिंह चौहान जी से सीखो।
उल्लेखनीय है कि बुधनी विधानसभा उपचुनाव में एक सभा के दौरान कार्तिकेय सिंह ने कहा था कि उन्नीसा-बीसा होता है, तो आप समझिए किसका नुकसान होगा। अपने पैरों पर हम क्यों कुल्हाड़ी मारे भाई। अपनी पोलिंग में गड़बड़ी करते हम क्यों अपनी इज्जत खराब करें। क्या हमको नहीं जाना हमारे मुख्यमंत्री के पास काम कराने के लिए। क्या हमको नहीं जाना आरदणीय कृषि मंत्री जी के पास काम कराने के लिए।
इस वीडियो को दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि कार्तिकेय अभी से इस प्रकार का भाषण ना दो। अपने पिता शिवराज सिंह चौहान जी से सीखो। लोकतंत्र में सरकार और विपक्ष दोनों मिलकर सहयोग करते हैं। 10 साल तक मैं मुख्यमंत्री रहा, लेकिन मैंने इस प्रकार की भाषा का कभी उपयोग नहीं किया। इसके गवाह आपके पिता हैं। कार्तिकेय ने जवाब देते कहा कि सीखना तो हम आपसे भी चाहते थे, लेकिन आपने दस साल में ऐसा कोई काम नहीं किया। कार्तिकेय ने यह भी कहा कि मेरे लिए यह प्रसन्नता की बात है कि आप मेरे बयानों को देखते हैं।
Leave Comments