Home / मध्य प्रदेश

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी का आरोप, कहा-सेंट्रल पार्क में डिप्टी सीएम के बेटे की जमीन, तीन भाजपा विधायकों के भी प्लॉट

बिल्डर राजेश शर्मा के यहां छापे के बाद से लगातार विपक्ष लगा रहा है आरोप

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि भोपाल के सेंट्रल पार्क में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बेटों, पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह और भाजपा विधायक सुदेश राय समेत कई बड़े अफसरों की भी जमीनें हैं। उन्होंने एक्स पर जमीनों के दस्तावेज भी पोस्ट किे हैं। पटवारी ने एक्स पर लिखा है कि मोहन सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है, यह तथ्य बार-बार स्थापित होता जा रहा है। इसीलिए, मैं बार-बार लगातार दोहरा भी रहा हूं - यह पर्ची बहुत महंगी है।

उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने 18 दिसंबर को भोपाल में त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राजेश शर्मा समेत अन्य बिल्डर्स के यहां छापा मारा था। राजेश शर्मा का कुणाल बिल्डर्स के जॉइंट वेंचर में सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट में काम चल रहा है। सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट को लेकर एक दस्तावेज सामने आया है। इसमें कुणाल बिल्डर्स डेवलपर्स के डायरेक्टर विजय कुमार अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, रीतेश हरवानी, संगीता हरवानी, राधिका पत्नी राजेश शर्मा, कृष्णा बंसल, मीनू गोयल पत्नी युवराज गोयल के नाम पर जमीनें हैं। वहीं कनिका कल्याणी पत्नी सुमित कल्याणी, गौरव जैन वैभव गोयल, रिशु कटारिया पत्नी आलोक कटारिया, अलोक कटारिया, सैयद विकार हुसैन, सुदेश राय, हर्ष देवड़ा पुत्र जगदीश देवड़ा, दीपक भावसार, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, ज्ञानवती पटेल, मीना पांडेय पत्नी एके पांडेय, भूपेन्द्र सिंह ठाकुर के नाम जमीनें और प्लॉट की जानकारी सामने आई है।

आयकर विभाग ने शर्मा की 24 प्रापर्टी अटैच

आयकर विभाग ने 18 दिसंबर को भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में 56 ठिकानों पर छापा मारा था। इसें राजेश शर्मा के यहां से जमीन से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए थे। इसके बाद आयकर विभाग ने भोपाल में शर्मा की 24 प्रॉपर्टी अटैच कर दी। इतना ही नहीं इन जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक के लिए संबंधित विभागों को पत्र भी लिखा था।

उप नेता प्रतिपक्ष कटारे ने लगाए थे आरोप

विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने पिछले दिनों यह आरोप लगाए थे कि भोपाल के तालाब के ग्रीन बेल्ट में जहां लो डेंसिटी एरिया है। वहां कुणाल बिल्डर्स की जमीन है। कुणाल बिल्डर्स ने इस जमीन पर आवासीय प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए पिछले दस सालों में कई बार परमिशन मांगी। लो डेंसिटी एरिया होने के चलते परमिशन निरस्त होती गई। 2021 में जैसे ही कुणाल बिल्डर्स ने सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट के डायरेक्टर राजेश शर्मा से एग्रीमेंट किया उसके तत्काल बाद से ही लो डेंसिटी एरिया में ही जमीनों की धड़ाधड़ परमिशनें मिल गईं। कटारे ने आरोप लगाया था कि इसी इलाके में पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, उनकी पत्नी और रिश्तेदारों के नाम से जमीनें खरीदी गई थीं।

देवड़ा ने की वीडी शर्मा से चर्चा

पटवारी के द्वारा ट्वीट कर जमीनों के दस्तावेज सार्वजनिक किए जाने के बाद रविवार दोपहर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे थे। यहां उन्होंने बंद कमरे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से करीब 15 मिनट तक चर्चा की। इस दौरान बेटे के नाम पर सेंट्रल पार्क में जमीन सामने आने पर कहा कि जहां बात करना है वहां करो।

 

You can share this post!

आखिर पीथमपुर में मंत्री समर्थक ने खुद को क्यों लगा ली आग, क्या उसे पता नहीं था कि मंत्रीजी को मिली है माहौल ठंडा करने की जिम्मेदारी?

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए, सभी वर्गों के नेताओं ने लगाई ताकत, अगर ब्राह्मण को फिर मिला मौका तो नरोत्तम सबसे आगे

Leave Comments