Home / मध्य प्रदेश

प्रयागराज महाकुंभ में जाने वालों की बढ़ी भीड़, मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश बॉर्डर पर लंबा जाम, घंटों फंसे रहे श्रद्धालु

रविवार होने के कारण शनिवार से शुरू हो गया था यात्रियों के जाने का सिलसिला

भोपाल। प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के कारण मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सीमा पर लंबा जाम लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि 48 घंटे से भी ज्यादा समय बाद भी काफी संख्या में श्रद्धालु रास्ते में फंसे हैं। रविवार होने के कारण रीवा के पास चौकाघाट पर वाहनों की लंबी कतार देखी गई।

बताया जा रहा है कि सीमा पर स्थिति ऐसी है कि 48 घंटे बाद भी 28 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। लोग परेशान हैं, लेकिन किसी के पास समस्या का हल नहीं है। सतना, कटनी और जबलपुर की ओर से आने वाले वाहनों की संख्या रविवार की सुबह से ही काफी बढ़ गई थी। नेशनल हाईवे 27 पर छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं के वाहनों की कतारें लगी हुई हैं। प्रयागराज महाकुंभ में भीड़ बढ़ने से जाम की स्थिति निर्मित हो गई है। लिहाजा वहां वाहनों की नो एंट्री हो जाने से एनएच 30 में वाहनों को रोका गया। कटनी, मैहर और रीवा में वाहनों को रोका जा रहा है। रातभर से लोग वहां फंसे हैं। एक-दो किमी आगे बढ़ने में 4 से 5 घंटे का समय लग रहा है।

कई जगह बनाए गए हैं बैरिकेड

प्रयागराज पहुंच रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मैहर में वाहनों को रोककर बारी-बारी से भेजा जा रहा है। सुबह से वाहनों की लगी लंबी कतार मैहर के पहाड़ी और अमदरा और अमरपाटन के पास लगाया गया अस्थाई टोल बैरियर लोगों को रोककर सुविधा अनुसार भेजने का काम किया जा रहा है। यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जगह-जगह पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। मैहर जिले में कई जगह पर बैरिकेड बना कर वाहनों को रोका जा रहा है।

कटनी में भी श्रद्धालुओं को रोका

बिगड़ती व्यवस्थाओं को देखते हुए कटनी पुलिस में नेशनल में बैरिकेड लगाकर यात्री श्रद्धालुओं से निवेदन किया कि आप लोग आगे मत जाएं। आगे टोल प्लाजा में गाड़ियों की बहुत भीड़ हो चुकी है। यदि आप घूमने के हिसाब से निकले हैं या महाकुंभ में पहुंचकर मां गंगा में स्नान का मन बना लिया है तो अभी कुछ दिन कहीं घूम लीजिए।

 

You can share this post!

भोपाल में बोले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर-यमुना में जहर की बात नहीं करते केजरीवाल तो ज्यादा सीटें जीतते

प्रयागराज महाकुंभ जाने वालों के कारण एमपी में लंबा जाम, सीएम मोहन यादव ने बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

Leave Comments