इंदौर। पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के शो से पहले शराब और नॉनवेज परोसने पर जमकर बवाल मचा हुआ है। शनिवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर विरोध जताया था। इसके बाद रविवार को भी विरोध का सिलसिला जारी रहा। काफी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता कलेक्टोरेट पहुंच गए वहां कार्यक्रम रद्द करने की मांग की। महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक रमेश मेंदोला पहले ही विरोध कर चुके हैं, वहीं अब विधायक उषा ठाकुर और गोलू शुक्ला भी विरोध में उतर आए हैं।
रविवार सुबह काफी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए इस शो को रद्द करने की मांग की। कार्यकर्ताओं का कहना था कि इंदौर को उड़ता पंजाब नहीं बनने देंगे। काफी देर हंगामा करने के बाद कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लेकर समझा बुझाकर उन्हें रवाना किया गया। इससे पहले शनिवार रात को आयोजन स्थल पर हंगामा हो गया। बजरंग दल के कार्यकर्ता जब आयोजन स्थल पर पहुंचे तो वहां चारों तरफ शराब और मांसाहार कंपनी के स्टॉल दिखे। कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करते हुए कार्यक्रम की अनुमति निरस्त करने की मांग की थी। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हो गई।
दो हजार कार्यकर्ता आयोजन स्थल पर रहेंगे मौजूद
विश्व हिंदू परिषद के इंदौर विभाग मंत्री यश पचानी ने कहा कि दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम में काफी संख्या में संभ्रांत घर की महिलाएं और युवतियां उपस्थित रहने वाली हैं। ऐसे में वहां शराब परोसे जाने की अनुमति दी गई है, जिसका हम जोरदार विरोध करते हैं। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसे निरस्त करने की मांग की है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो दो हजार कार्यकर्ता आयोजन स्थल पर मौजूद रहेंगे। कलेक्टर ने हमारी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया है, अगर हमें जैसे ही पता चला कि वहां कुछ गड़बड़ हो रही है तो हम दो हजार कार्यकर्ता विरोध के लिए तैयार हैं।
आयोजक नहीं माने तो सड़कों पर होगा विरोध
बजरंग दल के राजनाथ योगी ने कहा कि हम नशे का हमेशा विरोध करते आए हैं। दिलजीत दोसांझ के शो में जिस तरह से शराब परोसी जा रही है, यह हमारी संस्कृति और इंदौर की पहचान पर धब्बा है। हमने आयोजकों को चेतावनी दी है अगर नहीं माने तो बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे
ऐसे आयोजनों की अनुमति नहीं दें : उषा ठाकुर
विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि शराब और नॉनवेज हमारी संस्कृति के अनुरूप नहीं है। मां देवी अहिल्या की नगरी में ऐसे कार्यक्रमों की कोई अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। व्यक्तित्व विकास के निर्माण में भी ये बाधक हैं। इंदौर की बिगड़ती संस्कृति में ऐसे कार्यक्रमों का हाथ है। हम लोगों ने मिलकर नाइट कल्चर बंद कराया। इससे यहां के लोगों को काफी राहत मिली है।
विधायक गोलू शुक्ला ने दी चेतावनी
विधायक गोलू शुक्ला ने कहा कि इस तरह के आयोजनों में नशा परोसने का हम विरोध करते हैं। हम चेतावनी देते हैं कि इस तरह के आयोजनों की अनुमति नहीं दी जाए। आगे भी ऐसा न हो इस संबंध में हम प्रशासन से बात करेंगे। इस आयोजन को लेकर पहले भी हमने विरोध जताया था।
महापौर भार्गव और विधायक मेंदोला कर चुके हैं विरोध
इस कार्यक्रम को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक रमेश मेंदोला पहले ही विरोध जता चुके हैं। महापौर ने तो नेहरू स्टेडियम में इस कार्यक्रम की अनुमति सिर्फ इसीलिए नहीं दी थी कि यहां शराब और नॉनवेज परोसा जाना था। विधायक मेंदोला, कलेक्टर आशीष सिंह से मिलकर अपना विरोध जता चुके हैं। मेंदोला ने टिकटों की कालाबाजारी से लेकर शराब परोसे जाने तक का मुद्दा उठाया था। उन्होंने आयोजन स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था से लेकर अन्य सुरक्षा के इंतजाम पर भी कलेक्टर से बात की थी।
एक पत्रकार ने ले रखी है आयोजन कराने की सुपारी
एक तरफ जहां हिन्दूवादी संगठनों और महापौर सहित शहर के अधिकांश जनप्रतिनिधियों ने इस आयोजन पर अपनी आपत्ति जताई है, वहीं कुछ पत्रकार और अधिकारियों ने इस आयोजन को सफलतापूर्वक कराने की सुपारी ले रखी है। इनमें से एक पत्रकार तो ऐसे हैं जिन्हें शराब सिंडिकेट की सुपारी उठाने पर एक ‘बड़े अखबार’ से कुछ समय पहले निकाला गया था। खास बात यह कि अभी भी जिस संस्थान से वे जुड़े हैं वहां भी कई मामलों की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि उन्होंने शहर के शराब माफियाओं की तरफ से इस आयोजन की सुपारी ले रखी है। वे विरोध करने वाले नेताओं के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश के साथ ही अधिकारियों को आयोजकों के पक्ष में सेट करने में जुटे हैं। उनकी रुचि सिर्फ इसी में है कि उनके ‘क्लाइंट’ की शराब ही आयोजन स्थल पर पहुंचे।
विवादों मे दिलजीत के शो ‘दिल लुमिनाती’ का नाम
दिलजीत दोसांझ के शो के नाम दिल लुमिनाती पर भी जबरदस्त विवाद हो चुका है। दिल तो उन्होंने अपने नाम से ले लिया लेकिन इलुमिनाटी एक विवादित संगठन का नाम है। तब से कहा जाने लगा कि दिलजीत इस कम्युनिटी का सदस्य हैं और वो कई बार इसका साइन भी अपने कॉन्सर्ट्स में दिखा चुके हैं। बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई सारे सितारे के ऐसे है सितारे हैं जो इलुमिनाटी को फॉलो करते हैं। इलुमिनाटी का जो लोगो है उसके त्रिकोण में एक आंख है और इलुमिनाटी का ही प्रतीक है। दिलजीत के कई सारे ऐसे वीडियो और फोटो है जिसमें वो अपने हाथों से त्रिकोण वाला साइन बनाते हुए दिखते हैं। जब विवाद उठा तो दिलजीत ने कहा कि ये साइन क्राउन चक्र का निशान था ना कि इलुमिनाटी का है। इस रहस्यमय संगठन पर विश्वास करने वाले लोगों की मानें तो फ्रांस की क्रांति के पीछे भी इलुमिनाटी ही जिम्मेदार था। इस संगठन की शुरुआत 18वीं सदी में हुई थी। आज भी ऐसे कई लोग हैं, जिनका मानना है कि इलुमिनाटी गुप्त रूप से काम कर रहा है। उनका कहना है कि दुनिया में जो कोई भी बड़ी घटना हो रही है, उसके पीछे इसी का हाथ है।
Leave Comments