40 सीट भी नहीं जीत पाएगी कांग्रेस: ममता बनर्जी का कांग्रेस पर तंज
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 40 सीट भी जीत पाएगी.
- Published On :
03-Feb-2024
(Updated On : 03-Feb-2024 02:27 pm )
40 सीट भी नहीं जीत पाएगी कांग्रेस: ममता बनर्जी का कांग्रेस पर तंज

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 40 सीट भी जीत पाएगी.

बनर्जी की यह टिप्पणी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि "पश्चिम बंगाल में सीटों के बंटवारे पर टीएमसी से चर्चा चल रही है और मामले को सुलझा लिया जाएगा

द हिंदू की खबर के अनुसार, पश्चिम बंगाल के होकर गुज़रने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा की आलोचना करते हुए बनर्जी ने कहा कि यह सिर्फ फोटो खिंचवाने का मौका है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रवासी पक्षी अल्पसंख्यकों के वोट बांटने आए हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, मैंने सुझाया था कि कांग्रेस 300 सीट देश भर में जहां बीजेपी से मुकाबला है पर चुनाव लड़े लेकिन उन्होंने मानने से इनकार कर दिया. अब वे मुसलमान मतदाताओं के लिए राज्य में आए हैं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि अगर वे 300 सीटों पर लड़े तो 40 सीट पर भी जीत हासिल कर पाएंगे.
Previous article
पश्चिम बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस में फिर बढ़ा विवाद, कांग्रेस ने लगाया राहुल गांधी की यात्रा रोकने का आरोप
Next article
कोटा के डीएम की पहल, विद्यार्थियों से की मुलाकात, आत्महत्या की प्रवृत्ति पर काबू पाने की पहल
Leave Comments