Home / धर्म

रामलला की नई मूर्ति को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने उठाया सवाल

रामलला की नई मूर्ति को लेकर बोले दिग्गी जिस रामलला की मूर्ति रखे जाने पर विध्वंस हुआ वह कहां है, जो नई मूर्ति नज़र आ रही है वह बाल स्वरूपमें नहीं है.

रामलला की नई मूर्ति को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने उठाया सवाल 

बोले दिग्गी जिस रामलला की मूर्ति रखे जाने पर विध्वंस हुआ वह कहां है, जो नई मूर्ति नज़र आ रही है वह बाल स्वरूप में नहीं है.

दिग्विजय सिंह ने एक्स पर लिखा, “मैं तो शुरू से यही कह रहा हूँ कि जिस रामलला की मूर्ति रखे जाने पर विवाद हुआ, विध्वंस हुआ वह कहाँ है? दूसरी मूर्ति की क्या आवश्यकता थी? हमारे गुरु स्व द्वारिका व जोशीमठ में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज ने यह भी सुझाव दिया था कि राम जन्म भूमि मंदिर में भगवान राम की मूर्ति बाल स्वरूप हो कर माँ कौशल्या की गोद में होना चाहिए. लेकिन जो मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है वह तो बाल स्वरूप की नजर नहीं आती है.

General Secretary Digvijay Singh along with the Supreme Court lawyer Vivek Tankha addressing a press conference on April 15, 2015 in Bhopal, India....

उनके इस बयान पर बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा है कि दिग्विजय सिंह की कुछ ना कुछ बोलते रहने की आदत है और इसलिए उनकी बात को तवज्जो नहीं देना चाहिए.

 

  • Tags
  • #

You can share this post!

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद

अयोध्‍या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अभूतपूर्व तैयारी

Leave Comments