असम में जारी सरकार और राहुल में टकराव, राहुल गांधी का आरोप, छात्रों से बात करने से रोका
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों असम से गुजर रही है यात्रा के दौरान लगातार राजनीतिक टकराव देखने को मिल रहा है |
- Published On :
23-Jan-2024
(Updated On : 23-Jan-2024 03:16 pm )
असम में जारी सरकार और राहुल में टकराव, राहुल गांधी का आरोप, छात्रों से बात करने से रोका
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों असम से गुजर रही है यात्रा के दौरान लगातार राजनीतिक टकराव देखने को मिल रहा है | मंगलवार राहुल की यात्रा असम के जोर बाट से शुरू हुई .
इस दौरान राहुल ने छात्रों को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा,मैं आपसे यूनिवर्सिटी में बात करना चाहता था, आपकी बात सुनना,समझना चाहता था, आप किन चुनौतियों से जूझ रहे हैं,. राहुल ने आरोप लगाया कि भारत के गृह मंत्रालय के निर्देश पर मुझे यूनिवर्सिटी जाने से रोक दिया

कांग्रेस ने राहुल का छात्रों से संवाद का वीडियो ट्वीट किया और लिखा, गृहमंत्री ने असम के मुख्यमंत्री को फोन कर कहा- राहुल गांधी को छात्रों से मिलने मत देना. फिर हिमंत सरमा ने यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट को फोन कर मना किया

गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी और हिमंत बिस्वा सरमा के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चला था | वहीँ सोमवार को भी राहुल गांधी को श्री श्री शंकर देव सत्र मंदिर जाने से रोक दिया गया था | इसके बाद राहुल धरने पर बैठ गए थे
Previous article
ममता बनर्जी ने लिया क्षेत्रीय पार्टियों का पक्ष,कांग्रेस को दिया 300 सीटों का ऑफर
Next article
राहुल के खिलाफ करो एफ़आईआर दर्ज
Leave Comments