Home / भारत

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर सहित 30 जगहों पर सीबीआई का छापा

सीबीआई ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर और 29 अन्य जगहों पर छापेमारी की है

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर सहित 30 जगहों पर सीबीआई का छापा

सीबीआई ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर और 29 अन्य जगहों पर छापेमारी की है.समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ये छापेमारी किरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में कथित भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में हुई है.

Satyapal Malik Cbi Raid पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के घर CBI का छापा

खबर के अनुसार, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने साल 2022 में इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी. सत्यपाल मलिक ने ही ये मामला उठाया था. सत्यपाल मलिक ने पिछले साल ये दावा किया था कि दो कॉन्ट्रैक्ट के बदले उन्हें जम्मू-कश्मीर के गवर्नर रहते हुए 300 करोड़ रुपये की घूस की पेशकश की गई थी.सत्यपाल मलिक अगस्त 2018 से अक्टूबर 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे थे.

Satyapal Malik CBI Raid: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के आवास पर CBI का छापा,  जानिये कौन है सत्यपाल मलिक | Satyapal Malik CBI Raid: CBI raid on the  residence of former Governor

सीबीआई ने पहले बताया था कि, 2200 करोड़ रुपये के किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट एक प्राइवेट कंपनी को देने के दौरान कथित धांधली के आरोपों के बाद केस दर्ज किया गया है. इस मामले में सीबीआई ने चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन नवीन कुमार चौधरी और एमएस बाबू, एमके मित्तल और अरुण कुमार मिश्रा के अलावा पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के खिलाफ केस दर्ज किया था.

 

You can share this post!

हरियाणा पुलिस पर आरोप ,बोले किसान  कैंप पर किया हमला, छह लोग लापता

संदेशखाली विवाद पर भाजपा ने जारी की डॉक्यूमेंट्री,ममता सरकार पर सच्चाई छिपाने का आरोप 

Leave Comments