अगले सात दिन में भारत में सीएए यानी नागरिकता संशोधन कानून लागू हो जाएगा.केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने ये दावा किया है
रविवार को शांतनु ठाकुर पश्चिम बंगाल में थे जहां दक्षिण 24 परगना में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने ये दावा किया.
उन्होंने कहा- अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई है और आने वाले सात दिनों में देश में सीएए लागू हो जाएगा. ये मेरी गारंटी है. न केवल पश्चिम बंगाल में बल्कि सभी राज्यों में एक हफ्ते के अंदर सीएए लागू किया जाएगा
गौरतलब है कि सीएए कानून को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किए गए थे. इस क़ानून के तहत 31 दिसंबर 2014 या इससे पहले बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आने वाले गैर-मुस्लिम लोगों को भारत की नागरिकता देना है.
Leave Comments