Home / भारत

7 दिन के अंदर देश में लागू होगा सीएए,बोले केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर

अगले सात दिन में भारत में सीएए यानी नागरिकता संशोधन कानून लागू हो जाएगा.केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने ये दावा किया है

 7 दिन के अंदर देश में लागू होगा सीएए,बोले केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर


Union Minister Shantanu Thakur guarantees CAA to be implemented across  India in 7 days - India Today

अगले सात दिन में भारत में सीएए यानी नागरिकता संशोधन कानून लागू हो जाएगा.केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने ये दावा किया है 

रविवार को शांतनु ठाकुर पश्चिम बंगाल में थे जहां  दक्षिण 24 परगना में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने ये दावा किया.

Union Minister Shantanu Thakur guarantees CAA to be implemented across  India in 7 days - India Today

उन्होंने कहा-  अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई है और आने वाले सात दिनों में देश में सीएए लागू हो जाएगा. ये मेरी गारंटी है. न केवल पश्चिम बंगाल में बल्कि सभी राज्यों में एक हफ्ते के अंदर सीएए लागू किया जाएगा

HUGE: Union Minister Shantanu Thakur Claims Nationwide CAA Implementation  Within 7 Days- Republic World

गौरतलब है कि सीएए कानून को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किए गए थे. इस क़ानून के तहत 31 दिसंबर 2014 या इससे पहले बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आने वाले गैर-मुस्लिम लोगों को भारत की नागरिकता देना  है.

 

You can share this post!

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद के बदले बदले सुर , राहुल  की न्याय यात्रा पर कसा तंज

लोकतंत्र को बचाने का है आखिरी मौका बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

Leave Comments