Home / विदेश

ब्रिटेन चुनावः लेबर पार्टी देश की सेवा के लिए तैयार है;स्टार्मर 

ब्रिटेन में लेबर पार्टी 14 साल बाद सत्ता में वापसी करने जा रही है. लेबर पार्टी सरकार बनाने के लिए ज़रूरी 326 सीटों का आँकड़ा पार कर चुकी है

ब्रिटेन चुनावः लेबर पार्टी देश की सेवा के लिए तैयार है;स्टार्मर 

 

ब्रिटेन में लेबर पार्टी 14 साल बाद सत्ता में वापसी करने जा रही है. लेबर पार्टी सरकार बनाने के लिए ज़रूरी 326 सीटों का आँकड़ा पार कर चुकी है.इस जीत के बाद किएर स्टार्मर ने कहा है,हमने कर दिखाया है. आपने इसके लिए अभियान चलाया. आपने इसके लिए लड़ाई लड़ी. आपने इसके लिए वोटिंग की और अब वो घड़ी आ पहुंची है. बदलाव यहीं से शुरू होता है. और मैं अगर ईमानदारी से कहूं तो मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. पार्टी बदलने के लिए साढ़े चार साल की गई मेहनत, इसी दिन के लिए थी. बदलावों के साथ तैयार लेबर पार्टी देश की सेवा के लिए तैयार है.

ब्रिटेन में आम चुनाव 2024: ब्रिटेन के लोगों ने मतदान शुरू किया, लेबर पार्टी  के सत्ता में आने की उम्मीद

स्टार्मर ने जीत पर खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा है कि कामकाजी लोगों की सेवा के लिए ब्रिटेन को दोबारा तैयार करने के लिए हम तैयार हैं और हमारे पूरे देश में लोग जब सोकर उठेंगे और उन्हें हमारी जीत की ख़बर मिलेगी तो उन्हें ऐसा महसूस होगा, जैसे कि हमारे महान देश के कंधों पर से कोई भारी बोझ आख़िरकार हट गया हो.

You can share this post!

ब्रिटेन चुनाव:  ऋषि सुनक की हार 

बाइडन ने खाई  डोनाल्ड ट्रंप को हराने की कसम

Leave Comments