हिंदुत्व लागू करना चाहती है भाजपा, ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि बीजेपी कह रही है कि वे इस्लाम में सुधार करना चाहते हैं. लेकिन ये लोग इस्लाम में सुधार नहीं बल्कि हिंदुत्व को लागू करना चाहते हैं
- Published On :
26-Feb-2024
(Updated On : 26-Feb-2024 01:11 pm )
हिंदुत्व लागू करना चाहती है भाजपा, ओवैसी
ओवैसी ने एक बार फिर केंद्र पर निशाना साधा. ओवैसी ने कहा कि बीजेपी कह रही है कि वे इस्लाम में सुधार करना चाहते हैं. लेकिन ये लोग इस्लाम में सुधार नहीं बल्कि हिंदुत्व को लागू करना चाहते हैं. सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति क्या है. भारत ऐसा देश है जहां लोग कई धर्मों को मानते हैं और कुछ लोग नास्तिक भी हैं.
इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की ये मुसलमानों से कैसी मोहब्बत है कि वे हमारी मस्जिद छीनना चाहते हैं. हमारी बच्चियों के सिर से हिजाब को छीनना चाहते हैं. बिलकिस बानो के गुनहगारों को रिहा करते हैं
Next article
टाइम, काउंटडाउन और रॉकेट भी हमारा:पीएम मोदी
Leave Comments