Home / भारत

पश्चिम बंगाल के विभाजन के खिलाफ  एकजुट हुई भाजपा और टीएमसी

पश्चिम बंगाल विधानसभा में सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा के बीच पहली बार किसी मुद्दे पर एकजुटता देखने को मिली।

पश्चिम बंगाल के विभाजन के खिलाफ  एकजुट हुई भाजपा और टीएमसी

पश्चिम बंगाल विधानसभा में सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा के बीच पहली बार किसी मुद्दे पर एकजुटता देखने को मिली। दरअसल टीएमसी ने सदन में बंगाल को बांटने के खिलाफ एक प्रस्ताव विधानसभा में पेश किया था। इसे लेकर ही दोनों पार्टियां साथ आ गईं और प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कराया गया। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कथित तौर पर बंगाल के बंटवारे की मांग उठाकर हलचल मचा दी थी। इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं ने नाराजगी जताई थी। खुद भाजपा के नेता भी मजूमदार की इस मांग पर एकमत नहीं रहे। विधानसभा में इसका असर देखने को मिला और टीएमसी-भाजपा इस मुद्दे पर साथ आ गए।

West Bengal News,बंगाल विधानसभा में ऐसा क्या हुआ कि TMC-BJP आए साथ, ममता ने  सुवेंदु अधिकारी से कहा- आप चाय पर घर बुलाइए, मैं आऊंगी - mamata banerjee  tea bonhomie with bjp प्रस्ताव पर अपनी बात रखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, हम सहयोग से चलने वाले संघवाद पर भरोसा करते हैं। हम राज्य को बांटने की कोशिशों के खिलाफ हैं।भाजपा ने विधानसभा में कहा कि वह राज्य के बंटवारे के विचार के खिलाफ है। 

 

You can share this post!

वक्फ बोर्ड पर नकेल कसने में लगी सरकार, संसद में जल्द पेश होगा बिल, कम होंगे अधिकार

पश्चिम बंगाल; पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन

Leave Comments