Home / भारत

बंगाल का  फर्जी निवास प्रमाण पत्र मामला,CBI की  छापेमारी में चौंकाने वाले खुलासे ,CAPF में नियुक्तियों की भरमार

बंगाल के फर्जी निवास प्रमाण पत्र मामले में CBI की छापेमारी में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं

बंगाल का  फर्जी निवास प्रमाण पत्र मामला,CBI की  छापेमारी में चौंकाने वाले खुलासे ,CAPF में नियुक्तियों की भरमार

फर्जी जाति प्रमाण पत्र जारी मामले में अधिकारियों पर सीबीआई ने किया मामला  दर्ज

 बंगाल के   फर्जी निवास प्रमाण पत्र मामले में CBI की  छापेमारी में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं  केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में फर्जी निवास प्रमाण पत्र से  भर्ती मामले में CBI ने पश्चिम बंगाल में 8 जगहों पर छापेमारी की है. 

CBI Searches In WB: पश्चिम बंगाल में CBI ने 8 स्थानों पर चलाया सर्च ऑपरेशन,  जाली दस्तावेजों पर CAPF भर्ती से जुड़ा है मामला - CBI conducts search  operation at 8 places

 

केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अधीनस्थ सीएपीएफ में भर्ती  के लिए फर्जी  प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने  छापेमारी की है. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में भारत बांग्लादेश सीमा से सटे इलाकों में बड़े पैमाने पर ऐसे गिरोह सक्रिय हैं जो एक ही पते पर फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाते रहे हैं. शनिवार 3 फरवरी को सीबीआई की टीम ने ऐसे ही 8 जगहों पर एक साथ छापेमारी की है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर पिछले साल अगस्त में इस मामले की जांच संभाली थी.

 Bengal: फर्जी डोमिसाइल प्रमाणपत्र मामले में CBI ने आठ स्थानों पर मारा छापा,  इन जिलों में चला तलाशी अभियान - CBI raids eight places in fake Domicile  Certificate case

ऐसे आरोप हैं कि सशस्त्र बलों और सीएपीएफ में फर्जी निवास प्रमाणपत्रों और अन्य जाली दस्तावेजों के जरिए कई अभ्यर्थियों की अवैध भर्ती की गयी है. ऐसे दस्तावेज के जरिए नियुक्त हुए लोगों ने अपना स्थाई निवास पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में बताया  और यहां के लोगों को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं का लाभ लेते हुए कम कट-ऑफ मार्क‌ पर नौकरी हासिल की . इस मामले में सीबीआई की ओर से दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि कुछ पाकिस्तानी नागरिकों को भी इससे फायदा मिला. 

You can share this post!

कांग्रेस संसद के देश तोड़ने वाले बयान पर राजनीति  तेज ,भाजपा ने घेरा ,कांग्रेस बचाव की मुद्रा में 

लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर भड़के ओवैसी

Leave Comments