बंगाल का फर्जी निवास प्रमाण पत्र मामला,CBI की छापेमारी में चौंकाने वाले खुलासे ,CAPF में नियुक्तियों की भरमार
बंगाल के फर्जी निवास प्रमाण पत्र मामले में CBI की छापेमारी में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं
- Published On :
04-Feb-2024
(Updated On : 04-Feb-2024 01:58 pm )
बंगाल का फर्जी निवास प्रमाण पत्र मामला,CBI की छापेमारी में चौंकाने वाले खुलासे ,CAPF में नियुक्तियों की भरमार

बंगाल के फर्जी निवास प्रमाण पत्र मामले में CBI की छापेमारी में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में फर्जी निवास प्रमाण पत्र से भर्ती मामले में CBI ने पश्चिम बंगाल में 8 जगहों पर छापेमारी की है.

केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अधीनस्थ सीएपीएफ में भर्ती के लिए फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने छापेमारी की है. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में भारत बांग्लादेश सीमा से सटे इलाकों में बड़े पैमाने पर ऐसे गिरोह सक्रिय हैं जो एक ही पते पर फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाते रहे हैं. शनिवार 3 फरवरी को सीबीआई की टीम ने ऐसे ही 8 जगहों पर एक साथ छापेमारी की है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर पिछले साल अगस्त में इस मामले की जांच संभाली थी.
.jpg)
ऐसे आरोप हैं कि सशस्त्र बलों और सीएपीएफ में फर्जी निवास प्रमाणपत्रों और अन्य जाली दस्तावेजों के जरिए कई अभ्यर्थियों की अवैध भर्ती की गयी है. ऐसे दस्तावेज के जरिए नियुक्त हुए लोगों ने अपना स्थाई निवास पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में बताया और यहां के लोगों को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं का लाभ लेते हुए कम कट-ऑफ मार्क पर नौकरी हासिल की . इस मामले में सीबीआई की ओर से दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि कुछ पाकिस्तानी नागरिकों को भी इससे फायदा मिला.
Previous article
कांग्रेस संसद के देश तोड़ने वाले बयान पर राजनीति तेज ,भाजपा ने घेरा ,कांग्रेस बचाव की मुद्रा में
Next article
लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर भड़के ओवैसी
Leave Comments