मुंबई। विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क इन दिनों अपनी फिल्म के फुल प्रमोशन में लगे हुए हैं। उनकी फिल्म बैड न्यूज 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिली होने जा रही है। इस फिल्म के ट्रेलर के बाद से फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ट्रेलर और गानों ने इतनी धूम मचा दी है कि हर कोई इसे देखने का मूड बना रहा है। फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट इसकी एडवांस बुकिंग में देखने को मिल रहा है। बैड न्यूज की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही करोड़ों का बिजनेस कर लिया है।
बैड न्यूज में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म को आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म कॉमेडी से भरपूर होने वाली है। बैड न्यूज से मेकर्स ऐसी कहानी लेकर आ रहे हैं जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होगा।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ओपनिंग डे के अब तक 36689 टिकट्स बिक चुके हैं, जिससे फिल्म ने 1.03 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। एडवांस बुकिंग का नंबर 50 हजार तक जा सकता है.,अगर फिल्म को लेकर ऐसा ही माहौल रहा तो ये कलेक्शन 2 करोड़ तक भी जा सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 7.50-8.50 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है। वीकेंड पर ये नंबर बढ़ सकता है क्योंकि अब अक्षय कुमार की सरफिरा और कमल हासन की इंडियन 2 बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है।
Leave Comments