पूजा-पाठ के साथ खरीददारी के लिए शुभ है दिन
इंदौर। 7 जुलाई का रविवार आपके लिए खास रहने वाला है। सभी 27 नक्षत्रों में पुष्य नक्षत्र को विशेष शुभ माना गया है, वहीं जब कभी रविवार को ये नक्षत्र आता है तो ये रवि पुष्य नक्षत्र कहलाते हुए खास योग का निर्माण करता है। पुष्य नक्षत्र पर धर्म-कर्म के साथ ही दान-पुण्य और खरीदारी करने की परंपरा है। इस योग में किए गए पूजा-पाठ और शुभ कामों से कुंडली के ग्रह दोष शांत हो सकते हैं। पुष्य नक्षत्र में यदि आप अपने स्वास्थ्य, करियर या ज़िन्दगी के किसी भी क्षेत्र की शुरुआत करते है, तो उसमें आपके सफल होने के योग कई ज्यादा बन जाते है।
इस दिन अपने सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी करें। इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, ऑटोमोबाइल, कपड़े, वाहन, फर्नीचर, ज्वेलरी और अन्य घरेलू सामान की खरीदारी करने से सुख-समृद्धि बढ़ती है। घर में आई संपत्ति या समृद्धि चिरस्थायी रहती है। इसके अलावा जमीन, मकान में निवेश करना चाहते हैं, तो यह दिन फायदेमंद साबित हो सकता है।
पूजा-पाठ के लिए भी शुभ दिन
ज्ञान, शिक्षा, आध्यात्मिक कार्य, मंत्रों, यंत्रों, पूजा, जाप और अनुष्ठान के लिए दिन शुभ है। इस शुभ नक्षत्र के दौरान विवाह को छोड़कर किए गए हर तरह के धार्मिक और आर्थिक कार्यों से जातक की उन्नति होती है। इस सिद्ध मुहूर्त में सिद्ध यंत्र स्थापित करना चाहिए। इस बार रवि पुष्य नक्षत्र योग 7 जुलाई 2024 आषाढ़ शुक्ल की द्वितीया तिथि को बन रहा ह। इस दिन पुष्य नक्षत्र की शुरुआत सुबह 04 बजकर 38 मिनट से होगी और समापन अगले दिन यानी 8 जुलाई को सुबह 06 बजकर 03 मिनट पर होगा। इसके अलावा कई योग भी बन रहे हैं।
Leave Comments