Home / मध्य प्रदेश

प्रवचन की खबर फैलने के बाद अचानक इंदौर से रवाना हो गए आसाराम, अहमदाबाद जाने की चर्चा

जमानत शर्तों के विपरित इंदौर आश्रम में दिया था प्रवचन, वीडियो हो गया था वायरल

इंदौर। दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद आसाराम जमानत मिलने के बाद अचानक इंदौर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने प्रवचन भी दिया। इसकी खबर फैलने के बाद वे अचानक इंदौर से रवाना हो गए। इसकी खबर पुलिस को भी नहीं थी। बताया जा रहा है कि वे अहमदाबाद चले गए हैं।

बताया जा रहा है कि कल दोपहर ही उनका काफिला खंडवा रोड पर स्थित लिंबोदी आश्रम से निकला, परंतु आसाराम के बारे में अनुयायियों को कोई जानकारी नहीं मिल सकी। उनके काफिले की गाड़ियाँ बेटमा टोल से गुजरते हुए देखी गईं। यह संभावना जताई जा रही है कि वह अहमदाबाद की ओर रवाना हुए।  क्राइम ब्रांच इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि शनिवार दोपहर को आसाराम का काफिला निकल पड़ा थाऔर इंदौर से बाहर जाने की सूचना मिल रही है। इस पूरे मामले में पुलिस कोई जानकारी नहीं दी गई।

इलाज कराने इंदौर आए थे आसाराम

आसाराम मंगलवार को इंदौर स्थित आश्रम पहुंचे थे।  बुधवार को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका विस्तृत चेकअप किया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। अस्पताल के स्टाफ को दूर रखा गया और मोबाइल उपकरण साथ ले जाने की अनुमति नहीं दी गई।

आश्रम में प्रवचन का वीडियो हुआ था वायरल

जमानत की शर्तों में अनुयायिसों  से मिलने व प्रवचन की मनाही थी, फिर भी खुलकर समर्थकों से मिले और प्रवचन भी दिया। जैसे ही खबर फैली कि आसाराम इंदौर में हैं, अनुयायी बड़ी संख्या में उन्हें देखने और मिलने के लिए आश्रम पहुंचने लगे। शुक्रवार को उनके आश्रम में एक हजार से अधिक लोग प्रवचन सुनने जुटे। उनका अनुयायियों से बातचीत करने का वीडियो भी सामने आया। शनिवार दोपहर वे अपने बाउंसरों और गाड़ियों के काफिले के साथ आश्रम छोड़कर रवाना हो गए। उनके प्रस्थान के पश्चात आश्रम के दरवाजे अनुयायियों के लिए खोल दिए गए।

You can share this post!

बागेश्वरधाम से पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा-एक वर्ग धर्म का माखौल उड़ा कर लोगों को तोड़ने में जुटा है

पीएम मोदी ने भोपाल में मंत्रियों, सांसद, विधायकों को दिया गुरुमंत्र, व्यक्तित्व विकास के तरीके भी सिखाए

Leave Comments