Home / मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में नए सीएस की नियुक्ति जल्द, जैन और राजौरा में से एक नाम होगा तय, इसी महीने रिटायर हो रही हैं राणा

वर्तमान सीएस वीरा राणा को एक्सटेंशन देने के मूड में नहीं है सरकार

भोपाल। मध्यप्रदेश में नए सीएस की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। वर्तमान सीएस 1988 बैच की आईएएस वीरा राणा सितंबर में ही रिटायर हो रही हैं। पहले चर्चा चल रही थी कि उन्हें एक्सटेंशन मिलने वाला है, लेकिन अब नए नाम पर बात हो रही है। कहा जा रहा है कि दो नाम दिल्ली भेज दिए गए हैं। अब जल्द ही फैसला हो जाएगा।

भोपाल मंत्रालय से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सीएम डॉ.मोहन यादव ने अनुराग जैन और डॉ. राजेश राजौरा का नाम दिल्ली भेजा है। 1989 बैच के अनुराग जैन फिलहाल दिल्ली में ही सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में प्रतिनियुक्ति पर सचिव हैं। वहीं 1990 बैच के डॉ. राजेश राजौरा वर्तमान में सीएम के अपर मुख्य सचिव हैं। इन दोनों नामों के भेजे जाने से यह तय है कि अब वर्तमान सीएस वीरा राणा को एक्सटेंशन नहीं मिलने वाला।

पिछली बार भी थी जैन के नाम की चर्चा

पिछली बार जब सीएस के नामों पर चर्चा हो रही थी तो अनुराग जैन का नाम तय माना जा हा था, लेकिन दिल्ली से अनुमति नहीं मिली थी। इस बार कहा जा रहा है कि बाधाएं दूर हो गई हैं और दिल्ली से अनुमति मिलने में कोई परेशानी नहीं है। कुछ समय पहले जैन की सीएम यादव से मुलाकात भी हुई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जैन के नाम पर मुहर लग सकती है।

राजौरा के भी सीएम से अच्छे संबंध

वर्तमान में सीएम के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा का नाम इसलिए भी चर्चा में है कि उनके सीएम से अच्छे संबंध हैं। मंत्रालय के सूत्र बताते हैं कि सीएम और राजौरा के संबंध को देखते हुए उनके नाम पर सहमति के ज्यादा चांस हैं। इन सबसे अलग 1990 बैच के आईएएस व अपर मुख्य सचिव गृह एसएन मिश्रा भी सीएस की कुर्सी तक पहुंचने के प्रयास में लगे हैं।

 

You can share this post!

सीएम की सख्ती के बाद भी नहीं मान रहे अफसर, भूमाफियाओं के साथ मिलकर सरकारी योजनाओं की लगा रहे बाट–हरीश फतेहचंदानी

मध्य प्रदेश; नर्मदा किनारे बसे धार्मिक नगरों में मांस-मदिरा प्रतिबंधित 

Leave Comments