यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर अमेरिका और ब्रिटेन ने फिर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं.
पेंटागन ने कहा कि हमलों में हूती विद्रोहियों की मिसाइल, सर्विलांस क्षमता, अंडरग्राउंड स्टोरेज के साथ आठ ठिकानों को निशाना बनाया. पेंटागन की ओर से जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि हूती विद्रोहियों के ख़िलाफ़ हमलों का एक नया दौर शुरू किया गया है.
इसका उद्देश्य लाल सागर में तनाव कम करना और स्थिरता बहाल करना है, अमेरिका और ब्रिटैन ने हूती विद्रोहियों को चेतावनी दी और कहा हम लोगों की जान बचाने और सामान की आवाजाही की रक्षा करने के लिए कोई संकोच नहीं करेंगे. गौरतलब है कि हूती विद्रोही उन जहाज़ों को लाल सागर में निशाना बना रहे हैं जो इजराइल और पश्चिमी देश से जुड़े हुए हैं.
Leave Comments