Home / विदेश

एलियन का अस्तित्व नहीं, पेंटागन 

1950 और 60 के दशक में उड़नतश्तरी देखे जाने की घटना में हुई वृद्धि का कारण अमेरिका के उन्नत जासूसी विमान और उन्नत अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी था.

एलियन का अस्तित्व नहीं, पेंटागन 

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन की एक रिपोर्ट में निष्कर्ष निकाला गया है कि 1950 और 60 के दशक में उड़नतश्तरी  देखे जाने की घटना में हुई वृद्धि का कारण अमेरिका के उन्नत जासूसी विमान और उन्नत अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी था.

अधिकारियों ने ये भी कहा है कि इस बात के कोई सबूत नहीं है कि अमेरिकी सरकार को किसी एलियन का सामना करना पड़ा. 

शुक्रवार को अमेरिकी संसद कांग्रेस को सौंपी गई एक रिपोर्ट के अनुसार, यूएफओ के रूप में देखी गई अधिकतर वस्तुएं पृथ्वी की ही कोई आम वस्तु थी. पेंटागन के अधिकारियों ने हालांकि स्वीकार किया है कि उनकी यह रिसर्च एलियन के बारे में लोगों के बीच प्रचलित मान्यताओं को खत्म नहीं कर पाएगा.पेंटागन के एक प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारियों ने खुले दिमाग से रिपोर्ट दी थी, लेकिन उन्हें पृथ्वी से बाहर के आगंतुकों का कोई सबूत नहीं मिला.

 

 

You can share this post!

सुरक्षा परिषद से भारत को बाहर रखना संयुक्त सुरक्षा परिषद के हित में नहीं  जयशंकर

गाजा  में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए समुद्री गलियारा 

Leave Comments