Home / भारत

देश के 10 शहरों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, सात फीसदी मौतों का बना कारण

सालाना 33 हजार भारतीयों की मौत खराब हवा से

कम नहीं हो रहा वायु प्रदूषण

नई दिल्ली। दिल्ली और मुंबई समेत देश के 10 शहरों में 7 फीसदी मौतों के लिए वायु प्रदूषण ही जिम्मेदार है। सालाना 33 हजार भारतीयों की मौत खराब हवा की वजह से ही हो रही है। लैंसेट प्लैनेटरी हेल्थ में प्रकाशित हुई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देश के 10 शहरों में हर साल करीब 33 हजार मौतों की वजह वायु प्रदूषण है, हवा का स्तर भारत की राष्ट्रीय स्वच्छ वायु सीमा से नीचे है। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के क्लीन एयर नोम्स वर्तमान में प्रत्येक घन मीटर हवा में 15 माइक्रोग्राम के विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशानिर्देश से काफी ऊपर हैं। रिपोर्ट में इस बात पर जोर दिया गया है कि लोगों को प्रदूषित हवा के खतरे से बचाने के लिए भारत को कम से कम डब्ल्यूएचओ के दिशानिर्देशों के मुताबिक, अपने क्लीन एयर नोम्स में बदलाव करने की जरूरत है।

क्या कहती है लैंसेट की रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, शिमला, चेन्नई और वाराणसी समेत देश के 10 शहरों में 2008 से 2019 के बीच स्टडी की गई। इससे पता चला है कि खराब हवा की वजह से इन शहरों में 33 हजार जानें गईं। स्टडी में ये भी पचा चला है कि देश में वर्तमान एयर क्वालिटी और वायु प्रदूषण का स्तर मानकों से नीचे होने से भी दैनिक मृत्यु दर बढ़ती है। देश के 10 शहरों में हर साल 33 हजार मौतों की वजह वायु प्रदूषण का स्तर हो सकता है, जो  WHO के दिशा निर्देशों से ऊपर है।

दिल्ली में वायु प्रदूषण से सबसे ज्यादा मौतें

रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और चेन्नई जैसे ज्यादा वायु प्रदूषण वाले शहरों में भी बड़ी संख्या में मौतें हुई हैंदेश के राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता मानकों को और ज्यादा कठोर बनाने की जरूरत है, इसके लिए कोशिश की जानी चाहिए।  स्टडी के दौरान दिल्ली में वायु प्रदूषण की वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा सबसे ज्यादा चौंका देने वाला रहा। राजधानी में हर साल 12,000 मौतें, देश में हुई कुल मौतों का 11.5 प्रतिशत है।

You can share this post!

भगवान विष्णु के धनुष के नाम पर है इस तोप का नाम, 3 मिनट में दागती है 9 गोले

सोशल मीडिया पर रही चर्चा, ट्रॉफी की जगह पीएम मोदी ने क्यों पकड़ा रोहित-द्रविड़ का हाथ?

Leave Comments