Home / मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश, खेत में गिरते ही लगी आग, दोनों पायलट सुरक्षित

ग्वालियर से नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था विमान, तभी हो गया हादसा

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में सेना का फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। हादसे में दोनों पायलटों के घायल होने की सूचना सामने आई है। प्लेन एक खेत में क्रैश हुआ, जिसके बाद उसमें आग लग गई। एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से दोनों पायलटों को ग्वालियर ले जाया गया।

बताया जाता है कि नरवर तहसील के बरहेटा के पास सानी गांव में गुरुवार दोपहर सेना का फाइटर प्लेन मिराज-2000 क्रैश हो गया। घटना के बाद घायल पायलट की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वो मोबाइल पर किसी से बात करते दिख रहे हैं। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों भी उनके साथ दिखाई दे रहे थे। प्लेन जलकर खाक हो गया है। हालांकि, प्लेन में सवार दोनों पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं। प्लेन क्रैश होने के कारणों का फिलहाल कोई खुलासा नहीं हो सका है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह विमान ग्वालियर से नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। तभी यह हादसा हुआ।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक प्लेन में दो पायलट थे। हादसे से पहले दोनों पायलटों ने खुद को इजेक्ट (बचकर निकले) कर लिया था। दोनों ही सुरक्षित हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एयरफोर्स की टीम हेलीकॉप्टर से मौके पर पहुंची और दोनों पायलटों को ग्वालियर लेकर रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि प्लेन ने ग्वालियर से उड़ान भरी थी।

You can share this post!

सौरभ शर्मा के मामले में नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर साधा निशान, बोले-बड़े मगरमच्छ कहां गए?

Leave Comments