बुधवार से किसान दिल्ली चलो मार्च शुरू किया | इन सबके बीच केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों को पांचवें दौर की बैठक के लिए आमंत्रित किया है.
उन्होंने एक्स पर लिखा- सरकार चौथे दौर के बाद पांचवें दौर में सभी मुद्दे जैसे की एमएसपी की माँग, फसलों की विविधता, पराली का विषय, एफआईआर पर बातचीत के लिए तैयार हैं. मैं दोबारा किसान नेताओं को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूँ. हमें शांति बनाये रखना जरूरी है.
इससे पहले किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच चार दौर की बैठक बेनतीजा साबित हुई है.किसान मांग कर रहे हैं कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी बनाया जाए और किसानों की कर्ज़ माफ़ी हो. साल 2020-21 के बीच हुए किसान प्रदर्शन में जिन भी किसानों पर केस हैं उन्हें रद्द कर दिया जाए.
पिछली बैठक में केंद्र सरकार ने किसानों को पांच साल तक दाल, जौ, मक्का और कपास जैसी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का ऑफर दिया था जिसे किसान संगठनों ने खारिज कर दिया था.
Leave Comments