Home / भारत

कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने  किसानों को बातचीत के लिए किया आमंत्रित, कहा- शांति बनाए रखें

केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों को पांचवें दौर की बैठक के लिए आमंत्रित किया है.

कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने  किसानों को बातचीत के लिए किया आमंत्रित, कहा- शांति बनाए रखें

बुधवार से किसान दिल्ली चलो मार्च शुरू किया |   इन सबके बीच केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों को पांचवें दौर की बैठक के लिए आमंत्रित किया है.

किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन पर बोले कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, 'हम बातचीत  के लिए तैयार, अभी भी दरवाजे खुले' - Agriculture Minister Arjun Munda said  on farmers Delhi ...

उन्होंने एक्स पर लिखा- सरकार चौथे दौर के बाद पांचवें दौर में सभी मुद्दे जैसे की एमएसपी की माँग, फसलों की विविधता, पराली का विषय, एफआईआर पर बातचीत के लिए तैयार हैं. मैं दोबारा किसान नेताओं को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूँ. हमें शांति बनाये रखना जरूरी है.

Farmers Protest: किसानों से पांचवें दौर की बातचीत के लिए केंद्र तैयार, कृषि  मंत्री अर्जुन मुंडा ने की ये अपील - Farmers Protest Center government ready  for fifth round of talks with

 

इससे पहले किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच चार दौर की बैठक बेनतीजा साबित हुई है.किसान मांग कर रहे हैं कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी बनाया जाए और किसानों की कर्ज़ माफ़ी हो. साल 2020-21 के बीच हुए किसान प्रदर्शन में जिन भी किसानों पर केस हैं उन्हें रद्द कर दिया जाए.

kisan andolan Union Minister Arjun Munda appeals farmer organizations to  maintain peace- Farmers Protest: कृषि मंत्री ने किसान संगठनों से की शांति  बनाए रखने की अपील, अर्जुन मुंडा बोले ...

पिछली बैठक में केंद्र सरकार ने किसानों को पांच साल तक दाल, जौ, मक्का और कपास जैसी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का ऑफर दिया था जिसे किसान संगठनों ने खारिज कर दिया था.

 

You can share this post!

किसान नेता पंढेर  की प्रधानमंत्री  से अपील, आगे आइए और इस मोर्चे का शांतिपूर्ण हल कीजिए

युवा किसान की मौत,मोदी सरकार पर आरोप 

Leave Comments