Home / मध्य प्रदेश

छत्तीसगढ़ से पकड़ा गया सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध, पहले मध्यप्रदेश से पकड़े जाने की आई थी खबर

16 जनवरी को हुआ था सैफ अली पर हमला, तब से कई संदिग्धों से हो चुकी है पूछताछ

रायपुर। फिल्म एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्टेशन से हिरासत में लिया है। पहले यह खबर आ रही थी कि उसे मध्यप्रदेश से पकड़ा गया है। मुंबई पुलिस ने सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस की मदद से उसे ट्रेन से उतार लिया। उससे पूछताछ के बाद ही कोई खुलासा होगा।

आरपीएफ के सूत्रों के अनुसारज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से एक संदिग्ध को पकड़ा गया है। मुम्बई पुलिस की सूचना पर आकाश कैलाश कन्नौजिया नाम के संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। मुंबई पुलिस ने ही आरपीएफ को संदिग्ध की तस्वीर और ट्रेन नंबर की जानकारी भेजी थी। मुंबई पुलिस की एक टीम दुर्ग पहुंच रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। एक तस्वीर सामने आई है जो सीसीटीवी में दिखे आरोपी से मिलती जुलती है। हालांकि, पुलिस ने इसी के आरोपी होने का ऐलान नहीं किया है। इस संदिग्ध के सैफ पर हमला मामले में आरोपी होने की पूरी संभावना है। इसे मुंबई के पूर्वी उपनगर परिसर में 11 दिसंबर को ऐसी ही घटना को अंजाम देते समय लोगों ने पकड़ा था। हालांकि उसे मानसिक रोगी समझकर छोड़ दिया गया था। पुलिस इस नई तस्वीर के सामने आने के बाद इसका क्रिमिनल रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। उम्मीद है कि इस मामले में बहुत जल्द पुलिस कोई बड़ा खुलासा कर सकती है।

You can share this post!

जिस भ्रष्ट प्रभारी खनिज अधिकारी ने लगाया सरकार को 140 करोड़ का चूना, ट्रांसफर होने के बाद भी उसे रिलीव नहीं कर रहे अफसर

खनिज माफियाओं के ‘चहेते’ जयदीप नामदेव ने इस तरह लगाया सरकार को 140 करोड़ का चूना, लापरवाही के कारण एफआईआर तक नहीं

Leave Comments