एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मजाक में ही सही लेकिन खरी खरी कही | उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, मैं हमेशा मज़ाक में कहता हूं कि चाहे किसी भी पार्टी की सरकार हो, एक बात तो तय है कि जो अच्छा काम करता है उसे कभी सम्मान नहीं मिलता और जो बुरा काम करता है उसे कभी सजा नहीं मिलती.गडकरी ने कहा कि कुछ नेता हैं जो अपनी विचारधारा के साथ मजबूती से खड़े रहते हैं लेकिन उनकी संख्या लगातार घट रही है. ऐसे लोग हैं जो अपनी विचारधारा पर दृढ़ विश्वास के साथ खड़े हैं लेकिन ऐसे लोगों की संख्या घट रही है. विचारधारा में जो गिरावट आ रही है, वह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.
उन्होंने ऐसे नेताओं को लेकर चिंता जाहिर की जो अवसरवादी हैं और सत्तारूढ़ पार्टी से किसी भी तरह से जुड़े रहना चाहते हैं.गडकरी के बयान के राजनीतिक हलकों में कई मायने निकाले जा रहे हैं
Leave Comments