Home / भारत

अच्छा काम करने वाले नेता को नहीं मिलता सम्मान ,नितिन  गडकरी की खरी खरी 

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मजाक में ही सही लेकिन खरी खरी कही

अच्छा काम करने वाले नेता को नहीं मिलता सम्मान ,नितिन  गडकरी की खरी खरी 

 

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मजाक में ही सही लेकिन खरी खरी कही | उन्होंने  किसी का नाम लिए बिना  कहा, मैं हमेशा मज़ाक में कहता हूं कि चाहे किसी भी पार्टी की सरकार हो, एक बात तो तय है कि जो अच्छा काम करता है उसे कभी सम्मान नहीं मिलता और जो बुरा काम करता है उसे कभी सजा नहीं मिलती.गडकरी ने कहा कि कुछ नेता हैं जो अपनी विचारधारा के साथ मजबूती से खड़े रहते हैं लेकिन उनकी संख्या लगातार घट रही है. ऐसे लोग हैं जो अपनी विचारधारा पर दृढ़ विश्वास के साथ खड़े हैं लेकिन ऐसे लोगों की संख्या घट रही है. विचारधारा में जो गिरावट आ रही है, वह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.

जो अच्छा काम करता है, उसे कभी सम्मान नहीं मिलता...', नितिन गडकरी ने ऐसा  क्यों कहा? - union minister nitin gadkari says who does good work never  gets respect ntc - AajTak

उन्होंने ऐसे नेताओं को लेकर चिंता जाहिर की  जो अवसरवादी हैं और सत्तारूढ़ पार्टी से किसी भी तरह से जुड़े रहना चाहते हैं.गडकरी के बयान के राजनीतिक हलकों में कई मायने निकाले जा रहे हैं 

 

 

You can share this post!

शिवसेना के बाद एनसीपी को भी झटका ,शरद पवार की नहीं रही एनसीपी,अजित के पक्ष में फैसला 

ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन का हिस्सा, बोले राहुल  गांधी 

Leave Comments