मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क गई , जिसमे पांच लोग और तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई
मणिपुर में हिंसा का दौर फिर शुरू हो गया है. गुरुवार और बुधवार की दरमियानी रात हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई वहीं सेना के तीन जवान मारे गए हैं.
इसके एक दिन पहले बुधवार की सुबह हथियारबंद लोगों के हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी और छह लोग घायल हुए थे.
दो दिन की हिंसा में सात लोग मरे गए है
गुरुवार को राज्य के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन किए गए. मणिपुर में बीते आठ महीने से हिंसा जारी है जो थमने का नाम नहीं ले रही है.
गुरुवार को मणिपुर पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया 18 जनवरी को विष्णुपुर ज़िले में अज्ञात सशस्त्र बदमाशों ने चार आम नागरिकों की हत्या कर दी . मामले की जांच जारी है |
बीते साल मई से मणिपुर में बहुसंख्यक मैतेई समुदाय और आदिवासी कुकी समुदाय के बीच जातीय हिंसा जारी है.
पिछले आठ महीनों में कम से कम 200 लोगों की जान गई है और 50,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं.
Leave Comments