कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 43 वें दिन’ आज आगरा में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल हुए. यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीटों के तालमेल के बाद अखिलेश यादव पहली बार इस यात्रा में शामिल हुए.
रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ये सुनिश्चित करेगी कि नफरत फैलाने वाली बीजेपी को इंडिया गठबंधन के हाथों हार मिले
राहुल गांधी ने कहा कि ये लड़ाई सामाजिक और आर्थिक न्याय की है. इंडिया गठबंधन इसके लिए साथ मिलकर लड़ रहा है.
राहुल ने कहा नफरत की असली जड़ नाइंसाफी है. आज देश की ज्यादातर जनता इस नाइंसाफी की शिकार है. उन्होंने किसानों के आंदोलन का हवाला देते हुए कहा कि मोदी सरकार एमएसपी की गारंटी देने से इनकार कर रही है.
अखिलेश यादव ने भी बीजेपी को हराने का दावा किया. अखिलेश यादव ने कहा, किसान कोई नई मांग नहीं कर रहे बल्कि मोदी सरकार की ओर से किए गए वादे को पूरा करने की मांग कर रहे हैं. दोनों नेताओं ने कहा कि ये लड़ाई संविधान और लोकतंत्र बचाने की है.
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी संविधान और लोकतंत्र के मूल्यों की अनदेखी कर भीमराव आंबेडकर की विरासत को चोट पहुंचा रही है.
Leave Comments