Home / उत्तर प्रदेश

रायबरेली की जनता के नाम सोनिया की पाती 

सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता के नाम चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने रायबरेली की जनता का शुक्रिया अदा किया है.

रायबरेली की जनता के नाम सोनिया की पाती 

Sonia Gandhi invited to contest 2024 Lok Sabha polls from Telangana - India  Today

 

सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता के नाम चिट्ठी लिखी है  इस चिट्ठी में उन्होंने रायबरेली की जनता का शुक्रिया अदा किया है. पत्र में उन्होंने बताया है कि सीट से उनका और उनके परिवार का रिश्ता कैसा रहा है.

अमेठी में करारी हार, अब रायबरेली की बारी थी...सोनिया गांधी के राज्‍यसभा का  रुख करते ही BJP का बड़ा हमला - bjp amit malviya take a dig at congress  senior leader sonia

सोनिया गांधी  ने राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार  को नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके बाद सोनिया गांधी ने रायबरेली के नाम एक इमोशनल चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी के जरिए उन्होंने रायबरेली से हर वो बात कही है, जो वो कहना चाहती हैं. सोनिया गांधी ने इस चिट्ठी में लिखा, मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा है. वह रायबरेली आकर-आप लोगों से मिलकर पूरा होता है. यह नेह-नाता बहुत पुराना है और अपनी ससुराल से मुझे सौभाग्य की तरह मिला है.

Sonia Gandhi Is A Rajya Sabha Candidate From Rajasthan, Priyanka May  Contest Lok Sabha Elections From Rae Bareli: Sources

सोनिया गांधी ने पत्र में  लिखा, रायबरेली के साथ हमारे परिवार के रिश्तों की जड़ें बहुत गहरी हैं. आजादी के बाद हुए पहले लोकसभा चुनाव  में आपने मेरे ससुर फिरोज गांधी जी को यहां से जिताकर दिल्ली भेजा. उनके बाद मेरी सास इंदिरा गांधी जी को आपने अपना बना लिया. तब से आकर अब तक, यह सिलसिला जिंदगी के उतार-चढ़ाव और मुश्किल भरी राह पर प्यार और जोश के साथ आगे बढ़ता गया और इस पर हमारी आस्था मजबूत होती चली गई.

Lok Sabha Election 2024 Up Will Sonia Gandhi Not Contest Elections From  Raebareli | Lok Sabha Election 2024: क्या रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ेंगी  सोनिया गांधी? इस वजह से शुरू हुई चर्चा

उन्होंने  लिखा, सास और जीवनसाथी को हमेशा के लिए खोकर मैं आपके पास आई और आपने अपना आंचल मेरे लिए फैला दिया. पिछले दो चुनावों में विषम परिस्थितियों में भी आप एक चट्टान की तरह मेरे साथ खड़े रहे, मैं यह नहीं भूल सकती. यह कहते हुए मुझे गर्व है कि आज मैं जो कुछ भी हूं, आपकी बदौलत हूं और मैंने इस भरोसे को निभाने की हरदम कोशिश की है सोनिया गांधी ने अपने स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र का जिक्र करते हुए लिखा, अब स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र के चलते मैं अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी. इस निर्णय के बाद मुझे आपकी सीधी सेवा का अवसर नहीं मिलेगा, लेकिन यह तय है कि मेरा मन-प्राण हमेशा आपके पास रहेगा. मुझे पता है कि आप भी हर मुश्किल में मुझे और मेरे परिवार को वैसे ही संभाल लेंगे जैसे अब तक संभालते आए हैं.  बड़ों को प्रणाम. छोटों को स्नेह, जल्द मिलने का वादा.

 

You can share this post!

सपा की बढ़ी मुश्किल स्वामी प्रसाद मौर्य ने छोड़ा पद ,पल्लवी पटेल ने भी तरेरीं आंखे  

देश में डर और नफरत का माहौल, कल क्या होगा कुछ पता नहीं- बोले राहुल गांधी

Leave Comments