Home / भारत

शोएब मलिक ने किया तीसरा निकाह, सानिया मिर्ज़ा से तलाक की चर्चा

सानिया मिर्ज़ा के साथ रिश्ते ख़राब होने की चर्चा के बीच शोएब मलिक ने पाकिस्तान की अभिनेत्री सना जावेद से तीसरा निक़ाह कर लिया है

शोएब मलिक ने किया तीसरा निकाह, सानिया मिर्ज़ा से  तलाक की चर्चा 

सानिया मिर्ज़ा के साथ रिश्ते ख़राब होने की चर्चा  के बीच शोएब मलिक ने पाकिस्तान की अभिनेत्री सना जावेद से तीसरा निक़ाह कर लिया है.पाकिस्तान क्रिकेट टीम के के पूर्व  कप्तान शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम चैनल पर ख़ुद इस शादी की तस्वीरें पोस्ट की हैं.

Shoaib Malik

28 साल की सना जावेद पाकिस्तान के कई शो में नज़र आ चुकी हैं.

कुछ दिन पूर्व सानिया मिर्ज़ा ने एक  मैसेज पोस्ट किया था.

जिसके बाद चर्चा का बाजार गर्म हो चला था कि  शायद शोएब मलिक से  तलाक़ हो गया है.

सानिया ने लिखा था  शादी और तलाक दोनों कठिन  हैं,दोनों  की शादी 2010 में हुई थी.

You can share this post!

असम में कांग्रेस बीजेपी में छिड़ा वाक युद्ध, एक दूसरे को बताया भ्रष्ट

राहुल को मंदिर जाने से रोका, धरने पर बैठे राहुल गांधी

Leave Comments