Home / उत्तर प्रदेश

रायबरेली  सीट यह विरासत नहीं जिम्मेदारी है, कर्तव्य है.;जयराम रमेश 

राहुल गांधी के अमेठी की बजाय रायबरेली से लड़ने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ''रायबरेली सिर्फ़ सोनिया जी की नहीं, ख़ुद इंदिरा गांधी जी की सीट रही है.

रायबरेली  सीट यह विरासत नहीं जिम्मेदारी है, कर्तव्य है.;जयराम रमेश 

 

राहुल गांधी के अमेठी की बजाय रायबरेली से लड़ने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ''रायबरेली सिर्फ़ सोनिया जी की नहीं, ख़ुद इंदिरा गांधी जी की सीट रही है. यह विरासत नहीं ज़िम्मेदारी है, कर्तव्य है. जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, राहुल गांधी राजनीति और शतरंज के मंजे हुए खिलाड़ी हैं और सोच समझ कर दांव चलते हैं. इस निर्णय से बीजेपी, उनके समर्थक और चापलूस धराशायी हो गए हैं. बेचारे स्वयं भू  चाणक्य जो परंपरागत सीट की बात करते थे, उनको समझ नहीं आ रहा कि अब क्या करें?

कांग्रेस कब करेगी अमेठी-रायबरेली में उम्मीदवारों का ऐलान? जयराम रमेश ने  सस्पेंस से उठाया पर्दा

जयराम रमेश ने कहा, ''रही बात गांधी परिवार के गढ़ की, तो अमेठी-रायबरेली ही नहीं, उत्तर से दक्षिण तक पूरा देश गांधी परिवार का गढ़ है. राहुल गांधी तो तीन बार उत्तर प्रदेश से और एक बार केरल से सांसद बन गये, लेकिन मोदी जी विंध्याचल से नीचे जाकर चुनाव लड़ने की हिम्मत क्यों नहीं जुटा पाए?

You can share this post!

मेहमानों का स्वागत है ; स्मृति ईरानी 

कैसरगंज सीट पर बेटे करण भूषण सिंह को बीजेपी का टिकट 

Leave Comments